CBSE के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार क्लास 10 की परीक्षा जो पहले 3 मार्च 2026 को होने वाली थी, अब 11 मार्च 2026 को होगी. क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए 3 मार्च 2026 को होने वाला पेपर अब 10 अप्रैल 2026 को होगा. बोर्ड ने क्लास 12 के शेड्यूल में ज्यादा गैप के लिए सब्जेक्ट से जुड़े कारण नहीं बताए और दोहराया कि यह फैसला पूरी तरह से एडमिनिस्ट्रेटिव वजहों से लिया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग हटी
---विज्ञापन---
बोर्ड ने कहा कि सिर्फ 3 मार्च के लिए तय किए गए पेपर ही रीशेड्यूल किए गए हैं, बाकी परीक्षा टाइमटेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बोर्ड ने कहा कि क्लास 10 और क्लास 12 की परीक्षाएं सभी सेंटर्स पर एकरूपता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाती हैं और शेड्यूल में कोई भी बदलाव सावधानीपूर्वक प्रशासनिक समीक्षा के बाद किया जाता है.
---विज्ञापन---
किन विषयों की तारीख बदली है?
क्लास 10 के लिए, रीशेड्यूल की गई परीक्षा में तिब्बती, जर्मन, नेशनल कैडेट कोर, भोटी, लिम्बू, लेपचा और कर्नाटक संगीत (वोकल) शामिल हैं. क्लास 12 के लिए, स्थगित पेपर लीगल स्टडीज का है.
CBSE ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के दौरान कन्फ्यूजन से बचने के लिए स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को तुरंत बदली हुई तारीखों के बारे में बताएं. कैंडिडेट्स को डिटेल में जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखने की सलाह दी गई है.