AIIMS ATMA July Result 2022: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स 29 जुलाई को शाम 5 बजे ATMA परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। ATMA जुलाई सत्र की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर परिणाम देख सकते हैं।
उम्मीदवार परीक्षा, PID और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। ATMA जुलाई सत्र की परीक्षा 24 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
ATMA July 2022 result: ऐसे कर पाएंगे चेक
1: एटीएमए 2022 की आधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.comपर जाएं
2: होमपेज पर, रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
3: ड्रॉप डाउन बॉक्स से परीक्षा तिथि का चयन करें
4: पीआईडी नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
5: आगे के संदर्भ के लिए एटीएमए 2022 परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
ATMA 2022 परिणाम इन डिटेल्स की होगी जरूरी
-छात्रों का नाम और रोल नंबर
-परीक्षाओं का नाम
-विषय के लिए दिखाई दिए
-प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
-कुल अंक सुरक्षित
-उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति