AISSEE 2023: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड कल हो सकतें जारी, यहां देखें एग्जाम पैटर्न
AISSEE 2023
AISSEE Admit Card 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। यह परीक्षा की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी 2022 को होनी है।
इससे पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की गई थी। स्टूडेंट्स इसके जरिए जान गए हैं कि उनका एग्जाम किस शहर व जिले में है। स्टूडेंट्स सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड न समझें। एडमिट कार्ड अलग से जारी होना है जिस पर परीक्षा केंद्र का पूरा पता दिया गया होगा।
और पढ़िए –NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट जारी, आज इस समय आएगी फाइनल लिस्ट
Admit Card Website Direct Link
इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे। परीक्षा के बाद इसकी आंसर-की भी जारी की जाएगी।
AISSEE Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक देखें।
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड सबमिट करें और देखें।
- डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सहेजें।
पेपर पैटर्न
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा होगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है। अगर किसी तरह की दिक्कतें होगी तो 011-4074590000 और 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर जारी किया है।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.