TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की हत्या, बांकुड़ा में पेड़ से झूलता मिला शव, पुलिस पर भड़के गांव वाले

West Bengal Bankura BJP Leader Dead Body Hanging Tree: बांकुड़ा में गांव के एक पेड़ पर भाजपा नेता का फंदे से लटका हुआ शव मिला है।

अमर देव पासवान West Bengal Bankura BJP Leader Dead Body Hanging Tree: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से एक सनसनीखेज मामला आया है। यहां गांव के एक पेड़ पर भाजपा नेता का फंदे से लटका हुआ शव मिला है। यह घटना बांकुड़ा के गंगाजलघाटी थाना इलाके के निधिरामपुर गांव की है। भाजपा नेता के शव मिलने के बाद से पूरे गांव में हंगामा मचा हुआ है। शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। घचना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने पुलिस की ही गांड़ी को घेर लिया है और उसके साथ तोड़फोड़ की कोशिश की। भाजपा नेता की मौत के बाद से गांव का माहौल काफी खौफजदा है।

पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव

जानकारी के अनुसार, मृतक भाजपा नेता की पहचान शुभोदीप मिश्रा उर्फ ​​दीपू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह निधिरामपुर गांव के एक स्कूल कैम्पस में भाजपा नेता दीपू मिश्रा का शव पेड़ पर फंसे से लटका हुआ देखा गया। आरोप है कि शुभोदीप मिश्रा उर्फ ​​दीपू की पहले हत्या की गई, फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया।

पुलिस की गाड़ी पर हमला

घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस गांव में पहुंची तो इलाके के लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस की गाड़ी का घेराव किया। इसके साथ ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस को शव बरामद भी नहीं करने दिया। वहीं, जब पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर ही हमला कर दिया।

नेता का शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध 

स्थानीय निवासियों और मृतक के परिवार ने बताया कि दीपू का पड़ोस की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध था। दीपू को महिला के परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिवार का दावा है कि दीपू की हत्या उस महिला के परिवार ने ही की है। यह भी पढ़ें: कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, आधी रात में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मचा हंगामा, घंटों फंसे रहे यात्री

हत्या के पीछे का कारण

घटना की खबर मिलते ही सालतोड़ा की भाजपा विधायक चंदना निधिरामपुर गांव में पहुंचीं। उनका कहना है कि इसके पीछे राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं। हालांकि, तृणमूल ने नेता के हत्या के पीछे राजनीतिक कारणों के आरोप को खारिज किया है। तृणमूल का दावा है कि यह घटना सिर्फ आत्महत्या है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले की राजनीति और परिवारिक हर एक एंगल से जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---