TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रेंट मांगने गई थी मालकिन… कपल ने प्रेशर कूकर सिर पर मारा, फिर लाल रंग के सूटकेस में भर दिया शव

मकान मालकिन किराए मांगने के लिए गई थीं, तभी उसकी वहां किराएदारों से बहस हो जाती है. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी जाती है.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

गाजियाबाद में एक कपल को अपनी मकान मालकिन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मर्डर उस वक्त किया गया, जब मकान मालकिन उनसे बकाया किराया मांगने गई थीं. मृतका की पहचान 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसका शव उसी फ्लैट से एक सूटकेस में बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति, अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को हिरासत में ले लिया है.

मामला राज नगर एक्सटेंशन की ऑरा चिमेरा (Aura Chimera) सोसाइटी का है. पुलिस के मुताबिक उमेश शर्मा और दीपशिखा शर्मा के पास इस सोसाइटी में दो फ्लैट हैं. एक में वे खुद रहते हैं और दूसरा गुप्ता परिवार को किराए पर दे रखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अजय गुप्ता ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : UP पुलिस की शर्मनाक करतूत! मेरठ में अज्ञात लाश को दूसरे थाने की सीमा में फेंका, चौकी प्रभारी समेत 3 सस्पेंड

---विज्ञापन---

चार महीने से नहीं दिया था किराया

आरोपियों ने पिछले चार महीनों से घर का किराया नहीं दिया था. ऐसे में मकान मालकिन दीपशिखा उनसे किराए मांगने के लिए बुधवार उनके फ्लैट पर ही चली गईं. उस वक्त दीपशिखा के पति घर पर नहीं थे. जब वह काफी घंटों बाद भी घर नहीं लौटी तो उनकी घरेलू सहायिका मीना ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया.

घरेलू सहायिका ने ढूंढ़ा सुराग

अपनी मालकिन को ढूंढ़ने मीना किराएदारों के फ्लैट पर भी गई थीं. लेकिन उन्हीं के जवाब से उसे शक हुआ. इसके बाद मीना ने बिल्डिंग की CCTV फुटेज चेक की. सीसीटीवी में दीपशिखा उस फ्लैट में घुसते हुए तो दिख रही हैं, लेकिन वह बाहर नहीं निकलतीं. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. उसी वक्त आरोपी मियां-बीवी को एक बड़ा सूटकेस लेकर बिल्डिंग से बाहर निकलते देखा गया. इसके बाद उन्होंने एक ऑटो-रिक्शा भी बुलाया. लेकिन वे भाग पाते, उससे पहले ही मीना ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद दोनों को वापस फ्लैट पर ले जाया गया.

यह भी पढ़ें : 163 की स्पीड से 100 मीटर दूर तक घिसटती गई लाश, 140 की स्पीड ने सर किया धड़ से अलग

लाल रंग के सूटकेस में मिला शव

पुलिस के आने पर जब उस फ्लैट की तलाशी ली गई, तो दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ. दीपशिखा शर्मा का शव एक लाल रंग के सूटकेस में था. इसके बाद दोनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जब वह किराए मांगने आईं तो उनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद उसके सिर पर वार करके उसका मर्डर कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, पहले दीपशिखा के सिर पर प्रेशर कूकर से चोट मारी गई और उसके बाद दुपत्ते से गला दबाकर मार दिया. जब उन्हें फंसने का डर सताने लगा तो उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए सूटकेस में भर दिया.

दोनों ने कबूला गुनाह

एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी हत्या की बात कबूल करते दिख रहे हैं. जहां अजय गुप्ता अपनी बीवी आकृति को बचाने की कोशिश कर रहा है, वहीं आकृति कहती दिख रही है कि हमने यह साथ मिलकर किया है.

गाजियाबाद की एसीपी उपासना पांडे ने कहा, '17 दिसंबर को थाने को जानकारी मिली की Aura Chimera सोसाइटी में एक महिला की हत्या हो गई है. टीम वहां पहुंची तो जानकारी मिली की दीपशिखा शर्मा नाम की महिला अपने दूसरे फ्लैट जो उन्होंने किराए पर दे रखा था से किराया लेने गई थीं. देर तक नहीं लौटी थी तो उनकी घरेलू सहायिका को शक हुआ. उसी नहीं पुलिस को इसकी जानकारी दी. जब उस घर की तलाशी ली गई तो एक लाल रंग के सूटकेस में महिला का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया और दोनों पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'


Topics:

---विज्ञापन---