आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिस महिला को इंजेक्शन लगाया गया है, वह पेशे से डॉक्टर हैं.
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी बी. बोया वसुंधरा अपने पूर्व प्रेमी की शादी दूसरी महिला से होने की वजह से गुस्से में थी. उसने बदला लेने के लिए एक साजिश रची और 9 जनवरी को पीड़िता की स्कूटी को टक्कर मारकर एक सड़क हादसा फिल्माया. जब पीड़िता गिर गई, तो मदद करने के बहाने वसुंधरा ने उसे एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगा दिया.
---विज्ञापन---
ऐसे लिया संक्रमित खून
आरोपी नर्स ने रिसर्च के नाम पर सरकारी अस्पताल से संक्रमित खून के सैंपल हासिल किए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने फ्रीज में संक्रमित खून के सैंपल को रखा था. फिर महिला डॉक्टर को लगा दिया, क्योंकि वह अपने पूर्व प्रेमी से उसे अलग करना चाहती थी.
---विज्ञापन---
ऐसे रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 9 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे हुई. जब पीड़िता कुरनूल के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से अपने घर लंच के लिए लौट रही थी. पीड़िता मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने जानबूझकर विनायक घाट पर पीड़िता के स्कूटर को टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गईं और उसे चोटें आईं. इसके बाद आरोपी मदद के बहाने उसके पास आईं. ऑटोरिक्शा में बैठाने की कोशिश करते हुए वसुंधरा ने कथित तौर पर HIV का इंजेक्शन लगा दिया. जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वह मौके से भाग गई.
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बी. बोया वसुंधरा, एक नर्स और दो बच्चों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.