साल 2025 बीतने को है और इसके साथ नए साल का आगाज हो रहा है. बीतते साल के साथ इंडियन सिनेमा में काफी कुछ बदल गया है. पहले जहां फिक्स्ड फीस सभी का ध्यान खींचती थी, वहीं अब प्रॉफिट में हिस्सेदारी, राइट्स की ओनरशिप और फ्रेंचाइजी का फायदा भी एक्टर्स की कमाई का हिस्सा बन गए हैं. इन सभी को देखने के बाद ही अब यह तय करते हैं कि असल में सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है. पैन-इंडिया फिल्मों से लेकर बॉलीवुड के फिर से उभरने तक, ये दस एक्टर दिखाते हैं कि कैसे मॉडर्न डील स्ट्रक्चर ने सुपरस्टार की कमाई के तरीके को बदल दिया है.
इस आर्टिकल में, हम भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स की कमाई के बारे में जानेंगे और फोर्ब्स इंडिया के डेटा के आधार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टर्स को रैंक करेंगे.
---विज्ञापन---
Year Ender 2025: में अमेरिका नहीं, सऊदी अरब ने सबसे ज्यादा भारतीयों को किया डिपोर्ट
---विज्ञापन---
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 भारतीय एक्टर
- अल्लू अर्जुन: इस साल एक फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये लिए. उनकी नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये है.
- शाहरुख खान: साल 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में शाहरुख दूसरे नंबर हैं. शाहरुख एक फिल्म के लिए 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनकी नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपये है.
- जोसेफ विजय: जोसेफ विजय की फीस 130 करोड़ से 275 करोड़ है. इनकी नेटवर्थ 474 करोड़ रुपये है.
- रजनीकांत: एक फिल्म के लिए रजनीकांत 125 करोड़ से 270 करोड़ रुपये लेते हैं. हाइएस्ट पेड एक्टर्स में रजनीकांत चौथे नंबर पर आते हैं. इनकी नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है.
- आमिर खान: आमिर एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 275 करोड़ की फीस लेते हैं. इनकी नेटवर्थ 1862 करोड़ रुपये है.
- प्रभास: फीस के मामले में प्रभाव 6वें स्थान पर हैं. वो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 200 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इनकी नेटवर्थ 241 करोड़ रुपये है.
- अजीत कुमार: 105 करोड़ से 165 करोड़ के साथ अजीत कुमार 7वें स्थान पर हैं. इनकी नेटवर्थ 196 करोड़ रुपये है.
- सलमान खान: फीस लेने के मामले में सलमान 8वें स्थान पर हैं , जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये लेते हैं. इनकी नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है.
- कमल हासन: कमल हासन 100 करोड़ से 150 करोड़ की फीस लेते हैं. इनकी नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है.
- अक्षय कुमार: एक फिल्म के लिए अक्षय 60 करोड़ से 145 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है.