2025 Top 10 World Most Richest Country : साल 2025 अब जा रहा है और कुछ दिनों में नए साल का आगाज हो जाएगा. इस साल पूरे विश्व की इकोनॉमी में काफी उतार-चढाव देखा गया है. लेकिन इसी बीच कुछ देशों ने अपनी जीडीपी में सुधार भी दर्ज कराया. दुनिया के कई देशों का आर्थिक विकास दर भले ही धीमा रहा, लेकिन कई देशों के मुकाबले उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. जब आप दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में सोचते हैं, तो आपके दिमाग में सबसे पहले उस देश की GDP का ख्याल आता है. आइये हम आपको यहां बताते हैं कि साल 2025 में GDP के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर वो टॉप 10 देश कौन से हैं. बता दें कि ये आंकड़े इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने अनुमान के अनुसार हैं.
GDP क्यों जरूरी है?
GDP किसी देश की इकॉनमी का आकार जानने के लिए एक जरूरी मेट्रिक का काम करता है. किसी देश की GDP नापने के पारंपरिक तरीके में खर्च का तरीका शामिल है, जिसमें कुल रकम नए कंज्यूमर सामान, नए इन्वेस्टमेंट, सरकारी खर्च और एक्सपोर्ट की नेट वैल्यू पर खर्च को मिलाकर निकाली जाती है. इस आर्टिकल का मकसद 2025 में दुनिया की दस सबसे बड़ी इकॉनमी के बारे में जानकारी देना है, जिन्हें उनकी GDP के हिसाब से अरेंज किया गया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : गोल्ड रिजर्व बढ़ा, फॉरेक्स रिजर्व $1.8 बिलियन गिरा, RBI के डेटा से हुआ बड़ा खुलासा
---विज्ञापन---
World Top 10 Most Richest Country 2025:
दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकॉनमी USA, चीन, जर्मनी, जापान, इंडिया, UK, फ्रांस, इटली, रूस और कनाडा हैं. ये रैंकिंग IMF की पब्लिश वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट पर आधारित हैं. नॉमिनल GDP के आधार पर 2025 में दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी की पूरी लिस्ट नीचे देखें.
- अमेरिका (U.S)
- चीन
- जर्मनी
- जापान
- इंडिया
- यूनाइटेड किंगडम (U.K.)
- फ्रांस
- इटली
- रूस
- कनाडा
IMF (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड) की जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की टॉप 10 इकॉनमी को उनकी नॉमिनल GDP या GDP की मौजूदा कीमतों के आधार पर रैंक किया जाता है. ये रैंकिंग किसी दिए गए साल में हर देश की सीमाओं के अंदर बनाए गए सामान और सर्विस की कुल वैल्यू पर आधारित होती हैं. GDP किसी देश की आर्थिक ताकत का एक मुख्य इंडिकेटर है और यह ग्लोबल मार्केट और पॉलिसी पर बहुत ज्यादा असर डाल सकता है.