TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

कौन थे अग्निवेश अग्रवाल? जिनका न्यूयॉर्क में हो गया निधन, वेदांता ग्रुप में मिली थी कौन सी जिम्मेदारी

बुधवार रात वेदांता ग्रुप (Vedanta Group) के चेयरमैन और दिग्गज अरबपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया. अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसे अपने जीवन का 'सबसे काला दिन' बताया.

अन‍िल अग्रवाल के बेटे का देहांत हो गया

अग्निवेश अग्रवाल (Agnivesh Agarwal), वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनील अग्रवाल के बडे बेटे थे, ज‍िनका न्‍यूयॉर्क में देहांत हो गया. अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में स्कीइंग (Skiing) के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिससे उन्हें काफी चोटें आई थीं. उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल (Mount Sinai Hospital) में भर्ती कराया गया था. उनके पिता के अनुसार, अग्निवेश रिकवर कर रहे थे और डॉक्टरों को काफी उम्मीद थी, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. आइये आपको बताते हैं क‍ि अनील अग्रवाल के बेटे अग्‍न‍िवेश अग्रवाल कौन थे और वेदांता ग्रुप में उनकी कौन सी ज‍िम्‍मेदार‍ियां थीं.

कौन थे अग्निवेश अग्रवाल?

49 साल के अग्निवेश अग्रवाल, वेदांता समूह के फाउंडर अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे थे. उनका जन्म 1976 में पटना में हुआ था. वह एक सफल बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के अहम सदस्य थे. उन्होंने अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने यूएई (UAE) में फूजैरा गोल्ड (Fujairah Gold) नाम की रिफाइनरी कंपनी स्थापित की. इसके अलावा, वह हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के चेयरमैन (2005-2019) रहे और वर्तमान में वेदांता की सहायक कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में शामिल थे.

---विज्ञापन---

सरकारी कर्मचारी 31 जनवरी से पहले कर लें ये काम, वरना रुक जाएगी सैलरी और प्रमोशन भी

---विज्ञापन---

कितनी थी उनकी नेटवर्थ (Net Worth)?
अग्निवेश अग्रवाल की व्यक्तिगत नेटवर्थ के सटीक आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वह भारत के सबसे अमीर परिवारों में से एक का हिस्सा थे. अनिल अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 3.3 अरब डॉलर (लगभग 27,000 करोड़ रुपये से अधिक) आंकी गई है.

कौन होगा वेदांता समूह का उत्‍तराध‍िकारी?
अग्निवेश अपने पीछे पत्नी और बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके असामयिक निधन के बाद अब वेदांता समूह (Vedanta Group) की कमान और उत्तराधिकार की जिम्मेदारी अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार (Priya Agarwal Hebbar) के कंधों पर है. प्रिया अब समूह की सबसे प्रमुख उत्तराधिकारी मानी जा रही हैं. वह पहले से ही समूह में बहुत सक्रिय हैं. प्र‍िया हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) की चेयरपर्सन हैं, जो वेदांता की सबसे मुनाफे वाली सहायक कंपनियों में से एक है. साथ ही, वह वेदांता लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. वह समूह के ESG (पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस), डिजिटल परिवर्तन और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस का नेतृत्व कर रही हैं.


Topics:

---विज्ञापन---