TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

कौन है सबीह खान? Apple में ट‍िम कुक के बाद सबसे शक्‍त‍िशाली शख्‍स हैं, म‍िलती है 210 करोड़ सैलरी

ऐपल में शामिल होने से पहले उन्होंने GE Plastics में काम किया था. वे साल 1995 में ऐपल से जुड़े और पिछले 30 सालों में उन्होंने कंपनी के ऑपरेशंस, सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

सबीह खान, भारत के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

सबीह खान (Sabih Khan) को हाल ही में Apple के मुख्य परिचालन अधिकारी यानी COO नियुक्त किया गया है. वे Apple में टिम कुक के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जा रहे हैं. सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) शहर में हुआ था. उनका बचपन मुरादाबाद में बीता, लेकिन जब वे पांचवीं कक्षा में थे, तब उनका परिवार सिंगापुर शिफ्ट हो गया था. वे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं.सबीह अब दुन‍िया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल ऐपल के सीओओ हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी सालाना फाइल‍िंग में साल 2025 के ल‍िए टॉप ऑफ‍िसर्स की सैलरी की ड‍िटेल जारी की है. इसमें ट‍िम कुक के बाद दूसरे स्‍थान पर सबीह खान की सैलरी आई है. आइये आपको बताते हैं क‍ि सबीह खान की सैलरी क‍ितनी है और उनका नेटवर्थ क‍ितना है?

Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

---विज्ञापन---

सैलरी और नेटवर्थ (Salary & Net Worth)

Apple ने आधिकारिक तौर पर उनकी सैलरी का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, विशेषज्ञों और पिछले आंकड़ों के अनुसार, उनका वार्षिक पैकेज $20 मिलियन से $25 मिलियन (लगभग 190 करोड़ से 210 करोड़ रुपये) के बीच होने का अनुमान है. इसमें बेस सैलरी, बोनस और स्टॉक ऑप्शंस शामिल हैं.

---विज्ञापन---

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, सबीह खान की कुल संपत्ति (Net Worth) $300 मिलियन (करीब 2500 करोड़ रुपये) से अधिक आंकी गई है. उनके पास Apple के लगभग 1.1 मिलियन (11 लाख) शेयर होने की बात कही जा रही है.

कहां से की पढ़ाई
सबीह खान की पढ़ाई बहुत ही शानदार रही है. उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन (BS) की डिग्री ली. इसके बाद, उन्होंने रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री (MS) प्राप्त की.

करियर का सफर
ऐपल में शामिल होने से पहले उन्होंने GE Plastics में काम किया था. वे साल 1995 में ऐपल से जुड़े और पिछले 30 सालों में उन्होंने कंपनी के ऑपरेशंस, सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

परिवार (Family)
सबीह खान अपनी निजी जिंदगी को बहुत गोपनीय रखते हैं. सार्वजनिक जानकारी के अनुसार, उनके पिता और परिवार पहले मुरादाबाद में रहते थे और बाद में सिंगापुर चले गए. उनकी पत्नी या बच्चों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.


Topics:

---विज्ञापन---