भारतीय मूल के CEO नील मोहन (Neal Mohan) को TIME का 2025 का CEO ऑफ द ईयर चुना गया है. TIME ने मोहन को YouTube को ग्लोबल कल्चरल कंजम्पशन में एक अहम ताकत बनाने में उनके रोल के लिए ये पहचान दी है. मैगजीन ने कहा कि मोहन किसान है; वह जो उगाएगा, वही हम खाएंगे. YouTube मिट्टी देता है और हर कोई आता है और जो भी पौष्टिक या नुकसानदायक पौधे लगाना चाहता है, उन्हें लगाता है… कई तरह से, YouTube वह कल्चरल डाइट बना रहा है जिस पर दुनिया जीने लगी है.
कौन हैं नील मोहन? ( Who Is Neal Mohan?)
नील मोहन, 52, का जन्म 1973 में मिशिगन के एन आर्बर में हुआ था. साल 1980 के दशक के बीच में, उनके तमिल माता-पिता उत्तर प्रदेश के लखनऊ चले गए, जहां वे हिंदी अच्छी तरह बोलने लगे और संस्कृत की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने संस्कृत के नियमों पर आधारित स्ट्रक्चर की तुलना कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से की. मोहन और उनके दो भाई आखिरकार हायर एजुकेशन के लिए यूनाइटेड स्टेट्स लौट आए. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट डिग्री और MBA किया. उनके भाई अनुज की 30 साल की उम्र में एक स्विमिंग पूल एक्सीडेंट में मौत हो गई.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
कैसा रहा नील मोहन का करियर
मोहन ने डिजिटल एडवरटाइजिंग स्टार्टअप NetGravity जॉइन करने से पहले कंसल्टिंग में अपना करियर शुरू किया था, जिसे बाद में DoubleClick ने खरीद लिया. वह DoubleClick के साथ रहे और 2007 में Google को इसकी $3.1 बिलियन की सेल में मदद की. उन्होंने Twitter में जाने के बारे में सोचा, लेकिन रिटेंशन ऑफर मिलने के बाद भी Google में ही रहे.
कैसे बने YouTube के CEO
DoubleClick डील की वजह से मोहन की मुलाकात सुसान वोजसिकी से हुई, जो बाद में YouTube की CEO बनीं. उन्होंने उन्हें YouTube में रिक्रूट किया और कई सालों तक उनके साथ मिलकर काम किया. वोजसिकी ने मोहन को कैंसर के डायग्नोसिस के बारे में बताया, जिससे अगस्त 2024 में उनकी मौत हो गई. मोहन ने उनके इलाज के दौरान उनकी कई जिम्मेदारियां संभालीं और 2023 में CEO बने.
YouTube Shorts लॉन्च किया
सुसान वोजसिकी के साथ काम करते हुए नील मोहन ने साल 2020 में YouTube Shorts को लॉन्च किया. शुरुआत में इसे TikTok रील्स को कंपीट करने के लिए बनाया गया था, लेकिन देखते ही देखते ये प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बन गया.
नील मोहन की नेटवर्थ कितनी है?
हालांकि सही आंकड़े अलग-अलग हैं, YouTube के CEO नील मोहन की नेटवर्थ लगभग 50 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो मुख्य रूप से Google/Alphabet और YouTube में उनके लंबे करियर से है. यहां उन्होंने 2023 में CEO बनने से पहले YouTube Music, Premium और Shorts जैसे खास प्रोडक्ट्स को मैनेज किया था.
नील मोहन की शादी और बच्चे
मोहन की पत्नी का नाम हेमा सरीन मोहन है. इनकी दो बेटियां और एक बेटा है.