कोहली, अनुष्का ने खोल दी नई कंपनी ‘Nisarga’, आइडिया है बेमिसाल, मिलकर मचाएंगे धूम!
Photo Credit: Google
Anushka, Virat launch new venture Nisarga: दमदार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी टैलेंटेड ब्यूटीफुल बॉलीवुड एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा न सिर्फ अपने-अपने फील्ड में, बल्कि बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी सूझबूझ के साथ काबिलियत दिखाने को तैयार हैं। दरअसल हाल ही में सिलेब्रिटी कपल ने अपने नए बिजनेस वेंचर निसर्ग को अनाउंस किया है। क्या है ये बिजनेस आइडिया बताते हैं आपको।
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को मिलेगा बढ़ावा
अपने नए कारोबार निसर्ग के जरिए वेंचर इवेंट्स और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को बढ़ावा देने के लिए, अपने पहले कदम का ऐलान किया है। ये मौजूदा IPs में स्पेशल सेगमेंट को सेच करेगा और साथ ही नए प्लेटफॉर्म्स तैयार करेगा। कंपनी के अनुसार एक इवेंट कंपनी एलिट ऑक्टेन के साथ टाइअप किया है, जो इसके भविष्य के लिए रूपरेखा तय करेगी। सीधे शब्दों में कहें तो एक इवेंट कंपनी के तौर पर निसर्ग काम करेगी।
एलिट ऑक्टेन की ये है जिम्मेदारी
एक पार्टनर के तौर पर एलिट ऑक्टेन अलग-अलग एक्टिविटीज को एग्जीक्यूट करके, मोटर रेसिंग के साथ एंटरटेनमेंट के सेक्टर में नए प्लेटफार्म बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कंपनी के कैलेंडर में अभी तीन मोटो स्पोर्ट्स इवेंट मौजूद है।
यह भी पढ़ें - रिलायंस, डिज्नी के बीच फंसी डील, 6 अरब डॉलर कर रहे परेशान!
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी होता क्या है?
अब आपको बताते हैं कि ये इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी होता क्या है। दरअसल किसी भी व्यक्ति या फिर ऑर्गेनाइजेशन के जरिए बनाए गए काम को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी कहा जाता है। इसमें कोई म्यूजिक, हार्ड वर्ड बुक पेंटिंग, साइन, नाम कुछ भी हो सकता है। यह सभी क्रिएटिव प्रोडक्ट्स हैं और जो इन्हें क्रिएट करते हैं वह उनके लिए बेहद खास होते हैं। भारत में इनके लिए कॉपीराइट्स से लेकर ट्रेडमार्क के नियम शामिल हैं।
कंपनी की लीडरशिप है शानदार
मीडिया से बात करते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कहा है कि पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में हम जो भी करते हैं, वह निसर्ग हमारे वैल्यूज और दृष्टिकोण को एनहांस करता है। आपको बता दें कि नेचर की टीम में 60 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले तीन बेहतरीन इंसान शामिल हैं।
जिसमें निसार के सीईओ वैलेंट कुटी, जो कि ग्लोबल ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप संभालेंगे। वहीं शिवांग सिद्धू जो स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग और इवेंट्स की देखरेख करेंगे। और तीसरे हैं सीओओ अंकुर निगम जो लीड्स फाइनेंस, लीगल और ट्रांजैक्शन को हैंडल करेंगे। अब देखने वाली बात होती है कि किस तरीके से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी आपने इस नए वेंचर में धूम मचाती है
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.