Vande Bharat Sleeper Train Update: भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) आज से पटरी पर उतरने वाली ह. यानी आज से आज वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2026 को मालदा टाउन से इसे हरी झंडी दिखाई थी और आज (22 जनवरी 2026) से इसकी कमर्शियल सेवाएं (नियमित यात्रा) शुरू हो रही हैं. यह ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) और कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच चलेगी, जो करीब 970 किमी की दूरी मात्र 14 घंटे में तय करेगी. आइये आपको बताते हैं कि यह ट्रेन किस रूट से होकर चलेगी, इसका किराया कितना होगा और टाइमिंग क्या होगी:
सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है सोने और चांदी का रेट
---विज्ञापन---
टाइमिंग और शेड्यूल (Vande Bharat Sleeper Timing)
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 27575 (हावड़ा-कामाख्या), हावड़ा से शाम 18:20 (6:20 PM) पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 08:20 AM कामाख्या पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 27576 (कामाख्या-हावड़ा), कामाख्या से शाम 18:15 (6:15 PM) पर चलेगी और अगले दिन सुबह 08:15 AM हावड़ा पहुंचेगी.
---विज्ञापन---
टिकट की कीमत (Vande Bharat Sleeper Ticket Fare)
किराया दूरी और श्रेणी के अनुसार तय किया गया है. इस पर 5% GST लगाया जा सकता है. श्रेणी के अनुसार टिकट की कीमत कुछ इस तरह होगी:
AC 3-Tier: 2299 (हावड़ा से गुवाहाटी)
AC 2-Tier: 2970
AC 1st Class: 3640
वंदे भारत स्लीपर (हावड़ा-कामाख्या) के स्टॉपेज (Vande Bharat Sleeper Stoppages)
- हावड़ा जंक्शन (Howrah JN): प्रस्थान स्टेशन
- बंदेल (Bandel)
- नवद्वीप धाम (Nabadwip Dham)
- कटवा (Katwa)
- अजीमगंज (Azimganj)
- न्यू फरक्का (New Farakka)
- मालदा टाउन (Malda Town): यहां ट्रेन का प्रमुख ठहराव है
- न्यू जलपाईगुड़ी (NJP): उत्तर बंगाल का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन
- जलपाईगुड़ी रोड (Jalpaiguri Road)
- न्यू कूचबिहार (New Cooch Behar)
- न्यू अलीपुरद्वार (New Alipurduar)
- न्यू बोंगाईगांव (New Bongaigaon)
- रंगिया जंक्शन (Rangiya JN)
- कामाख्या (Kamakhya): अंतिम स्टेशन (गुवाहाटी)
रेलवे की कमाई में इजाफा (Revenue Impact)
प्रीमियम सेगमेंट में वृद्धि: रेलवे को वित्त वर्ष 2025-26 में पैसेंजर रेवेन्यू में 16% (करीब 92,800 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी की उम्मीद है. वंदे भारत स्लीपर इस लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
प्रति बर्थ उच्च आय: सामान्य स्लीपर ट्रेनों की तुलना में इसका किराया अधिक है, जिससे प्रति किलोमीटर प्रति बर्थ आय (Earnings per berth) बढ़ेगी.
हवाई यात्रा को टक्कर: यह ट्रेन उन यात्रियों को आकर्षित करेगी जो समय बचाने के लिए फ्लाइट लेते हैं, जिससे प्रीमियम श्रेणी का ट्रैफिक रेलवे की ओर मुड़ेगा.