Budget 2026: केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने आने वाले आम बजट से अपनी उम्मीदें भी जाहिर करनी शुरू कर दी है. हर साल ी तरह इस साल भी इसके 1 फरवरी 2026 को पेश होने की संभावना है, लेकिन इस बार 1 फरवरी का दिन रविवार है और साथ ही रविदास जयंती भी है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम बजट को पेश करने की तारीख इस बार बदल सकती है. इस साल 28 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट का सत्र शुरू हो सकता है.
हालांकि आज बुधवार 7 जनवरी 2026 को इस संबंध में संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हो रही है. इसमें बजट पेश करने की तारीख भी जारी हो सकती है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
आज की बैठक में क्या होगा?
बजट सत्र की तारीखों और बजट पेश करने के दिन पर अंतिम निर्णय कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) की बैठक में लिया जाएगा. माना जा रहा है कि बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो सकता है. आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को पेश किए जाने की संभावना है. सरकार छुट्टी के दिन संसद चलाएगी या इसे 2 फरवरी (सोमवार) के लिए टालेगी, इस पर आज शाम तक आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
क्या इस बार बनेगा रिकॉर्ड?
साल 2026 में 1 फरवरी को रविवार है. सरकारी सूत्रों और हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए 1 फरवरी को ही बजट पेश करने की तैयारी में है. अगर ऐसा होता है, तो यह हाल के वर्षों में पहली बार होगा जब रविवार को संसद की कार्यवाही बजट के लिए चलेगी.
E Passport Launched: भारत में लॉन्च हुआ E Passport, जानें फीस से लेकर अप्लाई करने के तरीके तक
क्या पहले भी कभी रविवार को बजट पेश हुआ है?
जी हां, भारतीय संसदीय इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है. साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने 27 फरवरी 1999 को बजट पेश किया था, उस दिन रविवार था. इसे लेकर शनिवार की मिसाल भी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद साल 2020 और साल 2025 में शनिवार को बजट पेश कर चुकी हैं.