TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Stock Market में आज इन शेयरों पर रखें नजर, एक्शन दिखने की है पूरी उम्मीद

Stocks to Watch: शेयर बाजार पिछले कुछ समय में बने दबाव से अब तक बाहर नहीं निकल पाया है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से उत्पन्न हुई घबराहट के चलते मार्केट ने पिछले कुछ महीनों में काफी बुरा समय देखा है।

Stock Market News: होली की छुट्टी और फिर दो दिनों के अवकाश के बाद शेयर बाजार आज खुल रहा है। पिछला हफ्ता मार्केट के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा। आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयर एक्शन में नजर आ सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर हाल ही में कुछ बड़ी खबरें सामने आई हैं। बाजार की बात करें, तो इसमें अभी कुछ समय तक उतार-चढ़ाव वाली स्थिति बनी रह सकती है।

IRFC

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होनी है, जिसमें डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। इस कंपनी का शेयर  पिछले सत्र में गिरावट के साथ 117.03 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक (YTD) यह 22.16% नीचे आया है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह 22% से ज्यादा सस्ता हुआ है।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक का शेयर भी आज फोकस में रह सकता है। एक बड़ी डुबकी के बाद बैंक के शेयर में रिकवरी दिखाई दी है। बैंक मैनेजमेंट और प्रमोटर्स के बयानों से स्टॉक को मजबूती मिली है। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बैंक के शेयर को ASM (Additional Surveillance Measure) में डाल दिया है। ऐसे शेयरों को ASM में डाला जाता है, जो अचानक बहुत ज्यादा ऊपर-नीचे हो रहे हों। बैंक का शेयर इस समय 672.65 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Indian Bank

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने फंड जुटाने की जानकारी दी है। बैंक ने बताया कि फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 20 मार्च को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई गई है। बैंक का शेयर पिछले सत्र में मामूली गिरावट के साथ 491 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह केवल 5.13% ही नीचे आया है।

Power Grid Corporation

सरकारी कंपनी पावर ग्रिड ने बताया है कि उसने 2 ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए 341.57 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट्स 14 जुलाई, 2026 तक चालू हो सकते हैं। पावर ग्रिड का शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 268.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक इसकी कीमत 13.64% नीचे आई है।

Muthoot Finance Ltd

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मुथूट फाइनेंस ने बताया है कि उसके गोल्ड लोन कारोबार का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ 2,191 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह महज 1.09% नीचे आया है। कई अन्य दिग्गज शेयरों के मुकाबले इसकी स्थिति बेहतर रही है।   (डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।


Topics:

---विज्ञापन---