Stock to Buy Today for Long Term: क्या आप भी आज यानी 16 अक्टूबर को शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन में आज आपको अच्छा मूव देखने को मिल सकता है। बता दें कि इन कंपनियों को हाल ही में सरकार की तरफ से बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। इन डील्स की वजह से कंपनियों के शेयर्स में उछाल देखने को मिल सकता है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...
GR Infraprojects
हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन यानी MSRDC की तरफ से इस कंपनी को 1885.63 करोड़ रुपए का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इतना ही नहीं कंपनी को कल्याण से लेकर शिवारे तक पुणे रिंग रोड तैयार करने का भी ठेका मिला है, जिसका असर आज इसके शेयर पर भी देखने को मिल सकता है।
PNC Infratech
महाराष्ट्र स्टेट रोड डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से इस कंपनी को भी 4630 करोड़ रुपए के दो बड़े रोड प्रोजेक्ट मिले हैं। बता दें कि इस प्रोजेक्ट में जालना से लेकर नादेड़ तक हिंदू हृदय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए एक्सप्रेसवे और इंदौरी से चिंबली तक पुणे रिंग रोड तैयार करना है।
कंपनी ने बिमा क्षेत्र में विस्तार की योजना बनाई है और कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया यानी CCI ने फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस में 24% से ज्यादा और फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इश्योरेंस में 25% से ज्यादा इक्विटी खरीदने के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया है।
Bhageria Industries
भगेरिया इंडस्ट्रीज को PM-Kusum स्कीम के तहत सरकार की ओर से सोलर पावर स्टेशंस बनाने का ठेका दिया गया है। इस प्लांट की कैपेसिटी 32 मेगावाट होगी। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ये प्लांट बनने के बाद अगले 25 साल तक बिजली खरीदती रहेगी।
(Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। न्यूज24 शेयर खरीदने-बेचने या आईपीओ या म्यूचुअल फंड लेने के लिए रेकमेंड नहीं करता)