TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कल Stock Market से मिले अच्छे संकेत, आज इन Stocks की बढ़ेगी रफ्तार!

Stocks To Focus: शेयर बाजार में आज कुछ कंपनियों के शेयर दौड़ लगाते हुए नजर आ सकते हैं। कल इनकी कंपनियों ने कुछ बड़ी खबरें सुनाई हैं, जिसका असर आज दिखाई दे सकता है।

शेयर बाजार 2025
Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही है। 1 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए। आज मार्केट में कुछ कंपनियों के शेयर भागते हुए नजर आ सकते हैं, वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं खबरें।

South Indian & CSB Bank

2025 के पहले दिन साउथ इंडियन बैंक और CSB बैंक ने अपने दिसंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी किये। दोनों ही बैंकों ने अपने एडवांस और डिपॉजिट में ग्रोथ की जानकारी दी है। इस खबर का असर आज इनके शेयरों पर दिखाई दे सकता है। कल CSB बैंक के शेयर बढ़त के साथ 314.95 और साउथ इंडियन बैंक के 25.20 रुपये पर बंद हुए थे। यह भी पढ़ें - 2025 में कैसे पूरा होगा अमीर बनने का सपना? इन Mutual Funds के पास है जवाब

Railtel Corporation

इस कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। रेलटेल ने बताया है कि उसे Bharat Coking Coal से 78.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कल कंपनी के शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 405.10 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 14.45% का रिटर्न दिया है।

Shriram Finance

श्रीराम फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयर को विभाजित करने जा रही है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2025 है। कल कंपनी के शेयर 2,920.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Sandur Manganese and Iron Ores

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसे अपनी प्रोडक्शन सीमा को 3.81 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़ाकर 4.36 MTPA करने की मंजूरी मिल गई है। एक जनवरी को कंपनी के शेयर 2% बढ़कर 422 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।

Power Mech Projects

इस कंपनी के शेयर कल करीब छह प्रतिशत की तेजी के साथ 2,715 रुपए पर बंद हुए और आज भी इसमें एक्शन नजर आ सकता है। वजह है अडानी पावर से मिला 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर। पिछले हफ्ते कंपनी को जयप्रकाश पावर वेंचर्स से भी 185 करोड़ का ऑर्डर मिला था।   (डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।   ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा


Topics:

---विज्ञापन---