TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Steve Jobs की 50 साल से भी पुरानी सैंडल होने जा रही है नीलाम, अब तक इतने लाख की लगी बोली

Steve Jobs: दुनिया में बड़े लोगों के दीवाने अक्सर उनके जैसे दिखना चाहते हैं, उनके जैसे कपड़े पहनना चाहते हैं। वैसे ही अगर कभी किसी ने सोचा हो कि वो Apple Inc के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के सैंडल पहनकर चले तो उसके लिए अब खास मौका है। लेकिन यह सौदा काफी महंगा होता जा रहा […]

Steve Jobs: दुनिया में बड़े लोगों के दीवाने अक्सर उनके जैसे दिखना चाहते हैं, उनके जैसे कपड़े पहनना चाहते हैं। वैसे ही अगर कभी किसी ने सोचा हो कि वो Apple Inc के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स के सैंडल पहनकर चले तो उसके लिए अब खास मौका है। लेकिन यह सौदा काफी महंगा होता जा रहा है। अभी पढ़ें इस बैंक से लें Home Loan, सस्ती हो गई है ब्याज दर…प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी यह सच है! ब्राउन साबर चमड़े की एक जोड़ी Birkenstock Arizona सैंडल जो स्टीव जॉब्स की है। उसे वर्तमान में Julien’s Auctions में ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है। जूते जॉब्स के अलग तरह के कपड़ों का हिस्सा थे। हालांकि, स्टीव जॉब्स की यादगार यह सैंडल उतना भी पुराना नहीं है, जितना आप सोच रहे हैं। यकीनन यह 52 साल पुरानी हो चली है। Steve Jobs ने 1970 में यह सैंडल पहनी थी। Julien’s Auctions की तरफ से नीलामी को लेकर कहा गया है कि कॉर्क और जूट फुटबेड स्टीव जॉब्स के पैरों की छाप को बरकरार रखते हैं और यह सैंडल दिन-प्रतिदिन उनके जीवन की याद दिलाएंगे। अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: क्या आपके शहर में आज बदल गया पेट्रोल-डीजल के दाम भाव? जानें लेटेस्ट रेट

अब तक इतनी लगी बोली

Julienslive.com के अनुसार, बोली 22,500 डॉलर को पार कर गई है। नीलामी घर को इसकी $ 60,000 और $ 80,000 के बीच कहीं अंतिम बोली की उम्मीद है। नीलामी करने वाली कंपनी ने कहा कि उद्यमी ने इन सैंडल को 1970 से 80 के दशक के बीच विस्तारित अवधि तक पहना था। विजेता बोली लगाने वाले को सैंडल का मुफ्त एनएफटी भी मिलेगा। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: