TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

चांदी पहुंची 1.92 लाख के करीब, क्‍या द‍िसंबर में कीमत पार कर जाएगी 2 लाख का आंकड़ा?

MCX पर मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी 191800 प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर जा पहुंचा. वहीं फरवरी कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाला MCX गोल्‍ड, सुबह के शुरुआती कारोबार में 130502 प्रत‍ि 10 ग्राम पर स्‍थ‍िर द‍िखा.

चांदी की कीमत कहां तक जा सकती है इस साल ?

Gold and Silver Rate Today: इस साल जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने, US टैरिफ के इकोनॉमिक असर को लेकर चिंता, सेंट्रल बैंक की खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में भारी इनफ्लो की वजह से सोने और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं. आज के कारोबार में चांदी की कीमतों ने र‍िकॉर्ड हाई लेवल छू ल‍िया. सोने की कीमतों में तेजी के बीच, इंट्राडे ट्रेड में MCX पर चांदी के रेट 2% बढ़कर 192000 प्रति kg के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुच गए. बुधवार को सुबह के सेशन में MCX चांदी के मार्च कॉन्ट्रैक्ट 191800 प्रति kg के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, जबकि MCX सोने के फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 130502 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए.

स्पॉट चांदी की कीमतों में 108% का इजाफा

इस साल अब तक स्पॉट चांदी की कीमतों में 108% से ज्‍यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि स्पॉट सोना 68% बढ़ा है. पिछले साल 31 दिसंबर को स्पॉट चांदी की कीमतें 85851 प्रति kg थीं; इस साल 9 दिसंबर को वे 178861 प्रति kg थीं. इसी तरह, घरेलू स्पॉट गोल्ड 31 दिसंबर 2024 को 75913 प्रति 10 ग्राम था और इस साल 9 दिसंबर को यह 127762 पर था.

---विज्ञापन---

क्या दिसंबर में चांदी की कीमतें 2 लाख तक पहुंच सकती हैं?
इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत बनी हुई है. इंडिया खरीद रहा है, चीन एक्सपोर्ट कर रहा है और सप्लाई कम है. इन सभी हालातों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि डिमांड बढ़ने और रेट कट की उम्मीदों की वजह से इस साल के आखिर तक MCX पर चांदी 2 लाख रुपये के लेवल को पार कर सकती है.

---विज्ञापन---

एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि चांदी सिर्फ 2 लाख ही नहीं, दिसंबर के आखिर तक 2.10 लाख तक भी जा सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---