Silver Price Crash: सुबह कारोबार की शुरुआत के साथ आज चांदी में जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 254174 प्रति किलोग्राम के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया. लेकिन इस तेजी को चांदी बरकरार नहीं रख पाई और कुछ घंटों के भीतर ही चांदी का भाव, रिकॉर्ड ऊंचाई से 21000 रुपये से ज्यादा गिर गया. बाजार में प्रॉफिट बुकिंग की लहर के कारण कारोबारी घंटों में चांदी की कीमत तेज रफ्तार से गिरी और 232663 रुपये प्रति किलो तक गिर गई.
अभी शाम 4:15 बजे चांदी 2,35,956 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. यानी अब भी रिकॉर्ड हाई से चांदी 18,218 रुपये नीचे आ गई है.
---विज्ञापन---
Silver Price Today: चांदी की कीमत नए रिकॉर्ड हाई पर, पहुंची 2.50 लाख रुपये के पार
---विज्ञापन---
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की रेट में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी के $80 प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर को पार करने के बाद भारी गिरावट आई और यह $75 से नीचे गिर गई. क्योंकि मुनाफा कमाने वाले लोग बाहर निकलने लगे और भू-राजनीतिक तनाव कम होने के संकेत मिले. सेशन की शुरुआत में $83.62/oz तक पहुंचने के बाद स्पॉट चांदी $70 के बीच में ट्रेड कर रही थी, इस गिरावट ने उस रैली की कमजोरी को उजागर कर दिया है, जिसने इस साल अब तक 181% का चौंका देने वाला फायदा दिया था और सोने को भी पीछे छोड़ दिया था.
रिकॉर्ड हाई पर पहुंच कर क्यों गिरी चांदी की कीमत?
इस साल अब तक, चांदी की कीमतों में 181% की बढ़ोतरी हुई है, जिसने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है. इसकी वजह अमेरिका में इसे एक जरूरी मिनरल के तौर पर क्लासिफाई करना, सप्लाई में कमी और बढ़ती इंडस्ट्रियल इस्तेमाल और निवेशकों की दिलचस्पी के चलते इन्वेंटरी में कमी है.
दूसरी ओर प्रॉफिट बुकिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच संभावित शांति समझौते पर बातचीत में डेवलपमेंट की खबरों के कारण भी चांदी के दाम में फ्रेश गिरावट आई है.