Share Market Update: भारतीय सूचकांक बुधवार को सपाट खुले। लगातार कई कमजोर कारोबारी दिनों के बाद आज ज्यादातर सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली। प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयरों ने सूचकांकों को सहारा दिया। दिन के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने 59,475.45 के उच्च स्तर को छुआ, वहीं निफ्टी 17,467.75 तक चढ़ गया।
शेयर मार्केट के बंद होने समय पर बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 448.96 अंक ऊपर 59,411.08 पर और निफ्टी 50 146.95 अंक ऊपर 17,450.90 पर कारोबार कर रहा था।