Share Market Update: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सतर्क हुए निवेशकों के कारण आज यानी शुक्रवार को भारतीय सूचकांकों की शुरुआत हल्की रही। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज 61,302 तक चढ़ा और फिर 60,810 के निचले स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी ने 18,034.25 तक की छलांग लगाई और फिर 17,974.85 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट के बंद होते समय करीब, बीएसई सेंसेक्स 316.94 अंकों की गिरावट के साथ 61,0052.57 पर और निफ्टी 50 91.65 अंकों की गिरावट के साथ 17,944.20 पर कारोबार कर रहा था।