Share Market Update: इस कारोबारी हफ्ते का आज पांचवां जबकि बजट पेश होने के बाद तीसरा दिन है। अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में लगातार आज तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखी जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार (3 February 2023) आज भारतीय शेयर बाजार में कोरोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 330 अंकों की तेजी के साथ 60,262 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 57 अंकों की तेजी के साथ 17,667 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार (2 February 2023) को बाजार में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 59,932 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 6 अंक गिरकर 17,610 के स्तर पर बंद हुआ।
औरपढ़िए – शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,774 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें 1,510 शेयर तेजी तो 1,130 गिरावट के साथ खुलीं। जबकी 134 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर रहे। वहीं 64 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 66 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फिनांस, एसबीआई लाइफ समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अदानी इंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट, एनटीपीसी, ओएनजीसी, बीपीसीएल समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
आम बजट से पहले आज इस पहले कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ 81.16 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉंलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की कमजोरी के साथ 82.18 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार (2 February 2023) को बाजार में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 59,932 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 6 अंक गिरकर 17,610 के स्तर पर बंद हुआ।
औरपढ़िए – अफगानिस्तान को मोदी सरकार देगी 2.5 करोड़ डॉलर मदद, तालिबान का आया हैरानी भरा जवाबपिछले दिनों बाजार का ये रहा था हालगुरुवार (2 February 2023): सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 59,932 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 6 अंक गिरकर 17,610 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (1 February 2023): सेंसेक्स 158 अंकों की उछाल के साथ 59,708 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,616 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (31 January 2023): सेंसेक्स 49 अंकों की उछाल के साथ 59,549 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 33 अंक चढ़कर कर 17,682 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (30 January 2023): सेंसेक्स 170 अंकों की उछाल के साथ 59,500 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 42 अंक चढ़कर कर 17,648 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (27 January 2023): सेंसेक्स 874 अंकों की गिरावट के साथ 59,330 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 287 अंक लुढ़कर कर 17,604 अंक पर बंद हुआ था।
औरपढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें