Share Market Update: दो दिन की छुट्टी के बाद जब शेयर बाजार खुला, तो सभी निवेशक परेशान हो गए, 151 अंक की गिरावट के साथ बाजार खुला था। लेकिन दिन के साथ मार्केट ने खुद को संभाला और 144 अंक की मजूबती के साथ मार्केट 66,235 अंक पर पहुंच गया। ऐसा नहीं है कि सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई, बल्कि ऑटो सेक्टर के साथ IT ने अपने जलवे कायम रखे। साथ में बैंकिग सेक्टर में भी मजबूती देखी गई।
आज की खास बातों के बारे में बात करें तो मिड और स्मॉल कैप में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। फेस्टिव सीजन की वजह से ज्वेलरी स्टॉक्स में तेजी हुई है। Dmart के नतीजे अच्छे नहीं आए हैं तो इस स्टॉक में गिरावट हुई है।
बाजार के बीच में आए अहम आंकड़ें
बाजार के बीच में अहम आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें थोक महंगाई दर -0.26%, WPI -0.52% से बढ़कर -0.26%। लगातार 6वें महीने थोक महंगाई दर निगेटिव रही है। खाद्य महंगाई दर 5.62% से घटकर 1.54% हो गई। इन सभी बातों का असर मार्केट के रिजल्ट पर दिखाई दे रहा है।
कल के लिए रखें ये प्लान
कल के प्लान की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना है कि हरे निशान के साथ आगाज हो सकता है। हालांकि दिन के आखिर तक मुनाफाखोरी की कमी दिखाई दी है। इसलिए कल पॉजिशनल ट्रेड के साथ रहा जा सकता है। हां, अगर टारगेट अचीव हो रहा है तो फिर अलग बात है।