TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिन की गिरावट के बाद सुधरा Share Market, इन शेयरों में दिखी तेजी

Share Market Update: दिन के आखिर में शेयर बाजार ने अपने आप को संभाल लिया है। साथ में कल के लिए पॉजिटिव बातों को भी रखा है।

Photo Credit: Google
Share Market Update: दो दिन की छुट्टी के बाद जब शेयर बाजार खुला, तो सभी निवेशक परेशान हो गए, 151 अंक की गिरावट के साथ बाजार खुला था। लेकिन दिन के साथ मार्केट ने खुद को संभाला और 144 अंक की मजूबती के साथ मार्केट 66,235 अंक पर पहुंच गया। ऐसा नहीं है कि सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई, बल्कि ऑटो सेक्टर के साथ IT ने अपने जलवे कायम रखे। साथ में बैंकिग सेक्टर में भी मजबूती देखी गई।

इन सेक्टर्स ने रखा सपोर्ट

रिकवरी की बात करें तो ऑटो, मेटल के साथ बैंकिंग ने अपनी जान लगाई है। सेंसेक्स के साथ निफ्टी ने भी अपने आप को मजबूत कर लिया है। 19,750 के पार जा पहुंचा है। सुबह 50 से ज्यादा की गिरावट निफ्टी में देखी गई थी। यह भी पढे़ं- मिलिए, भारत के सबसे बड़े ज्वेलर से, बिजनेस के लिए छोड़ दिया था स्कूल

आज रही ये खास बातें 

आज की खास बातों के बारे में बात करें तो मिड और स्मॉल कैप में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है। फेस्टिव सीजन की वजह से ज्वेलरी स्टॉक्स में तेजी हुई है।  Dmart के नतीजे अच्छे नहीं आए हैं तो इस स्टॉक में गिरावट हुई है।

बाजार के बीच में आए अहम आंकड़ें

बाजार के बीच में अहम आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें  थोक महंगाई दर -0.26%, WPI -0.52% से बढ़कर -0.26%। लगातार 6वें महीने थोक महंगाई दर निगेटिव रही है। खाद्य महंगाई दर 5.62% से घटकर 1.54% हो गई। इन सभी बातों का असर मार्केट के रिजल्ट पर दिखाई दे रहा है।

कल के लिए रखें ये प्लान

कल के प्लान की बात करें तो एक्सपर्ट का मानना है कि हरे निशान के साथ आगाज हो सकता है। हालांकि दिन के आखिर तक मुनाफाखोरी की कमी दिखाई दी है। इसलिए कल पॉजिशनल ट्रेड के साथ रहा जा सकता है। हां, अगर टारगेट अचीव हो रहा है तो फिर अलग बात है।


Topics:

---विज्ञापन---