TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

Stock Market Today: क्‍या लौटेगी आज शेयर बाजार में रौनक, इन शेयर्स पर रखें नजर

आज शेयर बाजार में रौनक लौटने की उम्‍मीद है. फ‍िर भी मार्केट एक्‍सपर्ट का ये मानना है क‍ि 'गैप-अप' ओपनिंग के बाद तुरंत खरीदारी के बजाय स्थिरता का इंतजार करना चाह‍िए. निफ्टी के 25,400 के पार टिकने पर ही नई तेजी की संभावना बनेगी.

शेयर बाजार

Share Bazar News: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को 3 दिनों की गिरावट के बाद बड़ी रौनक लौटने के मजबूत संकेत हैं. ग्लोबल मार्केट से आ रहे सकारात्मक संदेशों, खासकर अमेरिका और एशियाई बाजारों में तेजी के कारण घरेलू बाजार आज 'गैप-अप' ओपनिंग के लिए तैयार है. GIFT Nifty सुबह 25350+ के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी में लगभग 150-190 अंकों की शानदार बढ़त का इशारा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड विवाद पर टैरिफ की धमकी वापस लेने और बातचीत के संकेत देने से वैश्विक बाजारों (Wall Street) में कल भारी उछाल आया. इसका असर आज भारतीय आईटी और बैंकिंग शेयरों पर दिखेगा.

---विज्ञापन---

सपोर्ट और रेजिस्टेंस:

Nifty: मुख्य सपोर्ट 25000 पर है, जबकि 25350-25400 पहला बड़ा रेजिस्टेंस होगा.
Sensex: 81500 एक मजबूत सपोर्ट है; आज यह 82,800 के स्तर को छूने की कोशिश कर सकता है.

---विज्ञापन---

आज इन शेयर्स पर रखें नजर (Stocks in Focus)
आज इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है:

नतीजों वाले शेयर (Q3 Results Today):

आज कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी, जिनमें InterGlobe Aviation (IndiGo), DLF, Indian Bank, Bandhan Bank, Adani Energy Solutions, Adani Total Gas, और Zee Entertainment शामिल हैं.

आईटी सेक्टर (IT Sector):

नैस्डैक (Nasdaq) में तेजी के कारण TCS, Infosys, और Tech Mahindra आज रडार पर रहेंगे.

ब्लिंकिट/जोमैटो (Eternal Group):

नेतृत्व परिवर्तन (अलबिंदर ढींडसा का CEO बनना) के बाद Zomato के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी.

मेटल स्टॉक्स:

वैश्विक तनाव कम होने से Hindalco और JSW Steel में मजबूती दिख सकती है.

शेयर बाजार में सुधार के बावजूद सोने की कीमतों में ऐतिहासिक तेजी जारी है. MCX पर गोल्ड 1,58,339 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर है. दिल्ली/मुंबई में रिटेल प्राइस 24K सोने की 1,56,600 से 1,59,700 के बीच ट्रेड कर रही है.


Topics:

---विज्ञापन---