Share Market Closing: फेड रेट में बढ़ोतरी को लेकर मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय सूचकांक आज फ्लैट और हरे रंग में खुले। बैंकों, आईटी ने आज दोनों सूचकांकों पर अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स करीब 11 फीसदी और 2 फीसदी गिरे। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,863.63 के उच्च स्तर को छुआ और निफ्टी 17.9 हजार के पार चला गया।
मार्केट बंद होते समय गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 142.43 अंक ऊपर 60,806.22 पर और निफ्टी 50 21.75 अंक ऊपर 17,893.45 पर कारोबार कर रहा था।
और पढ़िए –Stock Market Opening: एक दिन की तेजी के बाद फिर लुढ़का शेयर बाजार, आज के टॉप गेनर हिन्डाल्को तो अदानी इंटरप्राइजेज पर दवाब