Share Market Closing: वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद निवेशकों में बढ़े उत्साह के बीच भारतीय सूचकांक आज सकारात्मक रुख के साथ खुले। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59,967.04 तक और निफ्टी 17,644.75 तक चढ़ गया। उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सप्ताह सकारात्मक नोट पर बंद हुआ। अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स और एसईजेड आज निफ्टी 50 इंडेक्स में टॉप परफॉर्मर हैं।
मार्केट बंद होने पर शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक ऊपर 59,808.97 पर और निफ्टी 50 272.45 अंक ऊपर 17,594.35 पर कारोबार कर रहा था।
और पढ़िए – Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत