Share Market Closing: भारतीय सूचकांक आज हरे रंग में खुले। हालांकि, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में नुकसान के कारण दोपहर के सत्र में गिरावट आई। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,178.94 के उच्च स्तर को छुआ और निफ्टी 17,145.80 तक चढ़ा। मार्केट बंद होते समय करीब, बीएसई सेंसेक्स 355.06 अंक ऊपर 57,989.90 पर और निफ्टी50 114.45 अंक ऊपर 17,100.05 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में रहे। 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में HCL, KOTAKBANK, TATASTEEL जैसे शेयर थे। टॉप गेनर व टॉप लूजर की लिस्ट देखें...
औरपढ़िए –SBI Credit Card Rules: आज से बदल रहे हैं SBI क्रेडिट कार्ड के नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर