Share Market Holiday Today : आज 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को भारतीय शेयर बाजार (NSE और BSE) पूरी तरह से बंद हैं. पहले इसे लेकर काफी असमंजस था, क्योंकि शुरुआत में केवल 'सेटलमेंट हॉलिडे' की बात कही गई थी. लेकिन अब एक्सचेंजों ने स्पष्ट कर दिया है कि आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स सहित सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग पूरे दिन बंद रहेगी.
आज बाजार क्यों बंद है?
आज महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव (BMC Polls) के लिए मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. क्योंकि शेयर बाजार के मुख्य मुख्यालय (Headquarters) और क्लियरिंग बैंक मुंबई में स्थित हैं, इसलिए सुचारू मतदान और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एक्सचेंजों ने आज छुट्टी का फैसला लिया है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में मिलेगा बंपर रिटर्न
---विज्ञापन---
कौन-कौन से सेगमेंट बंद रहेंगे?
इक्विटी (Cash): बंद है
डेरिवेटिव्स (F&O): बंद है
करेंसी मार्केट: बंद है
कमोडिटी मार्केट (MCX): सुबह का सेशन (9 AM - 5 PM) बंद है, लेकिन शाम का सेशन (5 PM - 11:55 PM) खुला रहेगा.
एक्सपायरी (Expiry) पर असर
क्योंकि आज गुरुवार है और आमतौर पर निफ्टी (Nifty) की साप्ताहिक एक्सपायरी आज होनी थी, लेकिन छुट्टी के कारण इसे एक दिन पहले यानी कल 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को ही पूरा कर लिया गया है.
अगला कारोबारी दिन
शेयर बाजार कल यानी 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को अपने सामान्य समय पर खुलेगा. इसके बाद जनवरी में अगली बड़ी छुट्टी 26 जनवरी (सोमवार) को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगी.