Share Market 1 Jan : भारतीय शेयर बाजार में साल के पहले दिन हरियाली दिखी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गुरुवार 1 जनवरी 2026 को शांत ग्लोबल माहौल के बीच हरे निशान पर खुले. 30 शेयर वाला BSE सेंसेक्स 34.95 अंक बढ़कर 85255.55 पर खुला, जबकि निफ्टी 43.7 अंक बढ़कर 26173.30 पर खुला.
बता दें कि भारतीय बाजार बुधवार को पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांच और चार सेशन की गिरावट के बाद फिर से ऊपर चढ़े. सरकार के कुछ स्टील इंपोर्ट पर तीन साल की सेफगार्ड ड्यूटी लगाने के फैसले और दूसरे सपोर्टिव फैक्टर्स के बाद मेटल स्टॉक्स में तेजी आई. BSE सेंसेक्स 545 अंक या 0.64% बढ़कर 85,220.60 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 50 लगभग 191 अंक या 0.74% बढ़कर 26,129.60 पर समाप्त हुआ.
---विज्ञापन---
Is Bank Open Today: आज बैंकों में छुट्टी है या खुले हैं? जानें
---विज्ञापन---
इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स पैक में, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और NTPC प्रमुख गेनर रहे, जिसमें M&M शुरुआती कारोबार में 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. दूसरी ओर, ITC, बजाज फाइनेंस, टाइटन, BEL और HCL टेक पिछड़ने वालों में शामिल थे, जिसमें ITC शुरुआती कारोबार में 1.94 प्रतिशत गिरा.
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी पैक में 1,414 स्टॉक हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि 636 लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे. एक सौ छब्बीस स्टॉक अपरिवर्तित रहे.
गिफ्ट निफ्टी, जो निफ्टी 50 के लिए एक शुरुआती इंडिकेटर है, ने पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दिया, क्योंकि यह पिछले क्लोजिंग प्राइस 26,275.50 की तुलना में 61.5 अंकों की बढ़त के साथ 26,337 पर खुला.
इस बीच, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 31 दिसंबर को लगातार सातवें सेशन में बिकवाली जारी रखी और 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 6,759.64 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ अपनी खरीदारी जारी रखी.