TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सेंसेक्स में करीब 600 अंकों की तेजी, न‍िवेशकों ने की 3 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई; जानें क्‍यों बढ़ रहा आज भारतीय शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार में आज हर‍ियाली द‍िख रही है. सेंसेक्‍स आज 600 अंक चढ़कर 85067 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 भी ऊपर की ओर 25979 पर पहुंच गया. जानें आज शेयर बाजार में तेजी क्‍यों है?

शेयर मार्केट में तेजी

भारतीय स्‍टॉक मार्केट में आज खुशी का माहौल है. इंट्राडे ट्रेड में भारतीय शेयर बाजार में न‍िवेशकों ने जोरदार खरीदारी की. आज 19 द‍िसंबर को सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़कर 85067 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 50 में भी तेजी देखने को म‍िला. न‍िफ्टी 50 भी 25979 पर पहुंच गया है. मोटा-मोटा देखें तो करीब सभी सेक्‍क्टर्स में बढ़त देखने को म‍िल रही है. सभी सेक्टर्स में खरीदारी से BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 466 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 469 लाख करोड़ हो गया. यानी निवेशकों को एक ही सेशन में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है.

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सैलरी से लेकर पेंशन तक कितनी होगी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्‍ट अपडेट्स

---विज्ञापन---

भारतीय बाजार में तेजी क्‍यों ?

  1. भारतीय रुपये आज स्‍टेबल है. शुक्रवार के सेशन में ट्रेडर्स और इम्‍पोर्टर्स के डॉलर बेचने की वजह से रुपये में मजबूती आई है. रुपया आज 90 रुपये प्रत‍ि डॉलर पर सुबह ट्रेड कर रहा था.
  2. FIIs, प‍िछले दो सेशन से भारतीय स्‍टॉक की खरीदारी में द‍िलचस्‍पी द‍िखा रहे हैं. गुरुवार को भी FIIs 595.78 करोड रुपये के भारतीय स्‍टॉक खरीदे. जबक‍ि बुधवार को भी उन्‍होंने कैश सेग्‍मेंट में 1171.71 करोड रुपये की भारतीय इक्‍व‍िटी खरीदी.
  3. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने भी मार्केट सेंटिमेंट पर असर डाला. एशिया में, जहां जापान का निक्केई एक परसेंट से ज्‍यादा चढ़ा, वहीं हांगकांग का हैंग सेंग और कोरिया का कोस्पी लगभग एक परसेंट बढ़े. रात भर में, नैस्डैक 1.4% चढ़ा, जबकि S&P 500 एक परसेंट ऊपर चढ़ा. दूसरी ओर अमेरिकी महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कमजोर आने के बाद ग्लोबल स्टॉक बढ़े, जिससे जनवरी में US फेड के और रेट कट की उम्मीदें बढ़ीं है.

यह भी पढ़ें: ATM से न‍िकाल पाएंगे अब PF का पैसा, जानें कब से शुरू होगी सुव‍िधा

---विज्ञापन---

4. एक्सपर्ट्स की मानें तो हाल की गिरावट के बाद मार्केट में सुधार शॉर्ट कवरिंग है. पिछले चार सेशन में सेंसेक्स लगभग 800 पॉइंट यानी करीब 1% गिरा, जबकि निफ्टी 50 भी 1% नीचे आया. क्योंकि कमाई में रिकवरी की उम्मीद, अच्छी मैक्रो कंडीशंस और इंडिया-US ट्रेड डील की वजह से मार्केट का मीडियम से लॉन्ग-टर्म आउटलुक अच्छा बना हुआ है, इसलिए निवेशक कम लेवल पर शेयर खरीदते दिख रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---