TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

SEBI New Policy: शेयर होल्डर की मृत्यु के बाद शेयर का क्या होगा? देख लें सेबी के नियम

SEBI Share New Rule: डिजिटल होते जमाने में अब पैसा कमाना भी डिजिटल हो रहा है। पहले जहां बैंक में एफडी या फिर पैसा जमा करके ब्याज बनाई जाती थी, लेकिन अब शेयर में कमाई की जा रही है। जब से भारत डिजिटल होना शुरू हुआ है तब से इसकी प्रक्रिया सब ऑनलाइन हो गई […]

Photo Credit: Google
SEBI Share New Rule: डिजिटल होते जमाने में अब पैसा कमाना भी डिजिटल हो रहा है। पहले जहां बैंक में एफडी या फिर पैसा जमा करके ब्याज बनाई जाती थी, लेकिन अब शेयर में कमाई की जा रही है। जब से भारत डिजिटल होना शुरू हुआ है तब से इसकी प्रक्रिया सब ऑनलाइन हो गई है। स्टॉक एक्सचेंज भले ही मुंबई में है लेकिन कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आदमी शेयर खरीद और बेच सकता है। और ये सब हुआ है ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए।

शेयर होल्डर की संख्या में हुआ है इजाफा

पिछले कुछ समय में शेयर होल्डरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक रिपोर्ट की माने तो पिछले 5 सालों में 40 फीसदी शेयर होल्डर की संख्या में ग्रोथ देखी गई है। अब एक सवाल सभी के मन में ये आता है कि अगर किसी शेरहोल्डर की मृत्यु हो जाए तो फिर उसके शेयर का क्या होगा? अगर उसके परिवार को ट्रांसफर किया जाएगा तो उसकी प्रक्रिया क्या है? तो चलिए आज इसी के बारे में आपको पूरी बात बताते हैं?

अभी के समय में ये है नियम

अभी के समय की बात करें तो अगर किसी शेरहोल्डर की आकस्मिक मृत्यु हो जाती थी तो काफी पेपर वर्क परिवार वालों को करना पड़ता था। इसमें काफी ज्यादा समय लग जाता था। जहां एक तरफ परिवार ने अपने को खोया वहीं दूसरी तरफ अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया यानी सेबी ने काफी ज्यादा नियमों में सुधार किया है। सेबी के नए नियम क्या हैं? और किस तरीके से काम करते हैं? पूरी प्रक्रिया क्या है? इसके बारे में आपको स्टेप से जानकारी देते हैं। यह भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: आज से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू, पहले मुकाबले की ये हो सकती है प्लेइंग 11

पोर्टल पर चल रहा है काम (Share New Rule)

दरअसल जब हम अपना डीमेट अकाउंट खोलते हैं तो एक नॉमिनी की डिटेल्स वहां पर देते हैं। अब जब भी ऐसी कोई आकस्मिक घटना होगी तो उस नॉमिनी को इधर-उधर कहीं जाने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन ही पोर्टल पर इसकी जानकारी सेबी को देनी होगी। जहां पर उन्हें डेथ सर्टिफिकेट से लेकर कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। जमा करते ही सेबी इसके वेरिफिकेशन में लग जाएगा और अगर ये तथ्य सही पाया जाता है तो पहले उस अकाउंट को बंद करके, शेयर ट्रांसफर या फिर मनी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

नए नियम (Share New Rule) से होगी परिवार को आसानी

हालांकि अभी यह नियम प्रक्रिया में है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जनवरी 2024 से पहले से ही इस सुविधा को लागू कर देगी यकीन मानिए अभी के समय में जो जटिलता है वह इस नियम (Share New Rule) के आने के बाद सब छूमंतर हो जाएंगे परिवार वाले आसानी से शेयर अपने नाम ट्रांसफर या फिर उसे पैसे को निकाल पाएंगे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.