SBI Card Rule Change : अगर आप SBI या ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको काम की है। SBI कार्ड्स क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक सर्विस को 15 जुलाई से बंद करने जा रही है। यह सर्विस क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन से जुड़ी है। 15 तारीख के बाद आप SBI के क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले इस फायदे का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस बारे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को भी जानकारी दे दी है। वहीं ICICI बैंक कार्ड बदलने की अब ज्यादा फीस लेगा।
यह सुविधा मिलनी होगी बंद
SBI कार्ड्स 15 जुलाई से जिस सुविधा को बंद करने जा रही है वह कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवॉर्ड्स पॉइंट से संबंधित है। कंपनी ने कहा है कि सरकारी सुविधाओं से जुड़े ट्रांजेक्शन से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट 15 जुलाई से नहीं दिए जाएंगे। हालांकि ये सर्विस SBI के सभी प्रकार के कार्ड्स पर बंद नहीं होगी। कुछ कार्ड्स पर यह सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।
[caption id="attachment_766555" align="alignnone" ] जुलाई से बदलेंगे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम[/caption]
इन कार्ड्स पर नहीं मिलेगी सुविधा
Air India SBI Platinum Card
Air India SBI Signature Card
Central SBI Select+ Card
Chennai Metro SBI Card
Club Vistara SBI Card
Club Vistara SBI Card PRIME
Delhi Metro SBI Card
Etihad Guest SBI Card
Etihad Guest SBI Premier Card
Fabindia SBI Card
Fabindia SBI Card SELECT
IRCTC SBI Card
IRCTC SBI Card Premier
Mumbai Metro SBI Card
Nature’s Basket SBI Card
Nature’s Basket SBI Card ELITE
OLA Money SBI Card
Paytm SBI Card
Paytm SBI Card SELECT
Reliance SBI Card
Reliance SBI Card PRIME
Yatra SBI Card
मर्चेंट कार्ड की तरह करेंगे काम
बैंक ने कहा है कि 15 जुलाई से अगर कोई यूजर इन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी ट्रांजेक्शन में करेगा तो उस ट्रांजेक्शन को मर्चेंट कैटेगरी कोड्स (MCC) 9399 और 9311 के तहत माना जाएगा।
ICICI बैंक ने भी बढ़ाया चार्ज
ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को बदलने का चार्ज बढ़ा दिया है। ICICI बैंक ने कहा कि वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड को बदलने के लिए अब 100 रुपये की जगह 200 रुपये चार्ज करेगा। यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा। हालांकि एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए यह चार्ज 3500 रुपये होगा।
PNB ने भी बदले नियम
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी कुछ नियम 1 जुलाई से बदल रहा है। बैंक ने कहा है कि पीएनबी रुपये प्लेटिनम डेबिट कार्ड यूजर्स घरेलू एयरपोर्ट या रेलवे लाउन्ज एक्सेस का हर तीन महीने में एक बार ही लाभ उठा सकेंगे। वहीं इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज के लिए यह सुविधा साल में दो बार मिलेगी।
यह भी पढ़ें : बारिश में पकौड़े बनाना हुआ महंगा, तेल समेत कई चीजों के बढ़ गए दाम, अभी और कमर तोड़ेगी महंगाई