Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दें, SBI 15 जुलाई से नहीं देगा यह सुविधा, ICICI ने बढ़ाया चार्ज

Credit Card Rule Change In July : अगर आप SBI, ICICI या PNB में से किसी भी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इससे जुड़े कुछ नियम अगले महीने से बदलने जा रहे हैं। इनमें कई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कुछ सुविधाएं बंद करने जा रहे हैं। वहीं कुछ सुविधाओं पर बैंकों ने चार्ज बढ़ा दिए हैं। जानें, क्या बदलेगा जुलाई से:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 28, 2024 15:41
Share :
क्रेडिट कार्ड के जुलाई से बदल रहे हैं नियम।

SBI Card Rule Change : अगर आप SBI या ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको काम की है। SBI कार्ड्स क्रेडिट कार्ड से जुड़ी एक सर्विस को 15 जुलाई से बंद करने जा रही है। यह सर्विस क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन से जुड़ी है। 15 तारीख के बाद आप SBI के क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले इस फायदे का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस बारे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को भी जानकारी दे दी है। वहीं ICICI बैंक कार्ड बदलने की अब ज्यादा फीस लेगा।

यह सुविधा मिलनी होगी बंद

SBI कार्ड्स 15 जुलाई से जिस सुविधा को बंद करने जा रही है वह कार्ड के इस्तेमाल पर मिले रिवॉर्ड्स पॉइंट से संबंधित है। कंपनी ने कहा है कि सरकारी सुविधाओं से जुड़े ट्रांजेक्शन से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट 15 जुलाई से नहीं दिए जाएंगे। हालांकि ये सर्विस SBI के सभी प्रकार के कार्ड्स पर बंद नहीं होगी। कुछ कार्ड्स पर यह सुविधा पहले की तरह मिलती रहेगी।

जुलाई से बदलेंगे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

इन कार्ड्स पर नहीं मिलेगी सुविधा

  • Air India SBI Platinum Card
  • Air India SBI Signature Card
  • Central SBI Select+ Card
  • Chennai Metro SBI Card
  • Club Vistara SBI Card
  • Club Vistara SBI Card PRIME
  • Delhi Metro SBI Card
  • Etihad Guest SBI Card
  • Etihad Guest SBI Premier Card
  • Fabindia SBI Card
  • Fabindia SBI Card SELECT
  • IRCTC SBI Card
  • IRCTC SBI Card Premier
  • Mumbai Metro SBI Card
  • Nature’s Basket SBI Card
  • Nature’s Basket SBI Card ELITE
  • OLA Money SBI Card
  • Paytm SBI Card
  • Paytm SBI Card SELECT
  • Reliance SBI Card
  • Reliance SBI Card PRIME
  • Yatra SBI Card

मर्चेंट कार्ड की तरह करेंगे काम

बैंक ने कहा है कि 15 जुलाई से अगर कोई यूजर इन कार्ड का इस्तेमाल सरकारी ट्रांजेक्शन में करेगा तो उस ट्रांजेक्शन को मर्चेंट कैटेगरी कोड्स (MCC) 9399 और 9311 के तहत माना जाएगा।

ICICI बैंक ने भी बढ़ाया चार्ज

ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को बदलने का चार्ज बढ़ा दिया है। ICICI बैंक ने कहा कि वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड को बदलने के लिए अब 100 रुपये की जगह 200 रुपये चार्ज करेगा। यह नियम 1 जुलाई से लागू होगा। हालांकि एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड के लिए यह चार्ज 3500 रुपये होगा।

PNB ने भी बदले नियम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए भी कुछ नियम 1 जुलाई से बदल रहा है। बैंक ने कहा है कि पीएनबी रुपये प्लेटिनम डेबिट कार्ड यूजर्स घरेलू एयरपोर्ट या रेलवे लाउन्ज एक्सेस का हर तीन महीने में एक बार ही लाभ उठा सकेंगे। वहीं इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज के लिए यह सुविधा साल में दो बार मिलेगी।

यह भी पढ़ें : बारिश में पकौड़े बनाना हुआ महंगा, तेल समेत कई चीजों के बढ़ गए दाम, अभी और कमर तोड़ेगी महंगाई

First published on: Jun 28, 2024 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version