TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

SBI Har Ghar Lakhpati: 3 साल में चाहिए 5 लाख? हर महीने इतना करना होगा निवेश

Har Ghar Lakhpati Recurring Deposit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में हर घर लखपति RD योजना लॉन्च की है, जो निवेश का एक अच्छा विकल्प प्रदान करती है।

SBI Lakhpati RD: रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD को सीमित जोखिम वाला निवेश माना जाता है। निवेश की यह योजना ऐसे लोगों को काफी पसंद आती है, तो बिना किसी बड़े जोखिम के मंथली कुछ पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने हाल ही में 'हर घर लखपति' स्कीम शुरू की है, जिसे लोगों को सरल और संरचित तरीके से बचत करने में मदद के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना में आप एक निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित मासिक राशि निवेश कर सकते।

क्या है स्कीम का उद्देश्य?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा शुरू की गई 'हर घर लखपति' स्कीम एक प्री-कैलकुलेटेड RD प्रोडक्ट है, जिसे लोगों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद के लिए तैयार किया गया है। इस योजना का उद्देश्य एक कस्टमाइज्ड रिकरिंग डिपॉजिट सॉल्यूशन प्रदान करना है, जिससे ग्राहक छोटी मासिक राशि निवेश करके 1 लाख रुपये का बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं।

कौन खोल सकता है खाता?

इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है। आप इसके तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें 10 वर्ष से अधिक उम्र वाले नाबालिगों का भी स्वतंत्र रूप से खाता खोला जा सकता है। इसके साथ ही वे अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावकों के साथ मिलकर भी खाता खोल सकते हैं। इसमें ब्याज दर आपकी उम्र और मैच्योरिटी पीरियड के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 3 से 4 साल के लिए 6.75 प्रतिशत और 5 से 10 साल की अवधि के लिए 6.50 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें - Goa का फेमस क्लब Titos देने वाला है कमाई का मौका, वो भी घर बैठे-बैठे! देखें पूरी डिटेल

सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज

वरिष्ठ नागरिकों को 3 से 4 वर्ष के लिए 7.25 प्रतिशत और 5 से 10 वर्ष के लिए 7.00 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। चलिए यह जानते हैं कि 3 वर्षों में 1 लाख मैच्योरिटी प्राप्त करने के लिए एक सामान्य नागरिक मासिक कितना निवेश कर सकता है? इसका जवाब है हर महीने 2,502 रुपये। जबकि वरिष्ठ नागरिक 3 साल में 1 लाख तक पहुंचने के लिए 2,482 रुपये मासिक निवेश करना होगा।

5 लाख के लिए मंथली इन्वेस्टमेंट

3 वर्षों में 3 लाख रुपये मैच्योरिटी अमाउंट हासिल करने के लिए सामान्य नागरिक को लगभग 7,503 रुपये मासिक निवेश करना होगा। जबकि सीनियर सिटीजन के मामले में मंथली इन्वेस्टमेंट करीब 7,445 रुपये होगा। 3 सालों में 5 लाख रुपये का मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त करने के लिए आपको अपना मंथली निवेश बढ़ाकर 12,506 रुपये करना होगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक अनुमानित 12,408 रुपये मासिक निवेश कर 3 वर्षों में 5 लाख रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---