TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Sarso Tel Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को राहत, खाने के तेल हुए सस्ते

Sarso Tel Price Today: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। खाने के तेल की कीमतों में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कीमतें और भी कम हो सकती हैं। ऐसे में […]

Sarso Tel Price Today: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत की खबर आई है। खाने के तेल की कीमतों में पिछले कुछ समय से गिरावट का दौर बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कीमतें और भी कम हो सकती हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि अगले कुछ दिनों तक किचन का बजट आम आदमी की जेब पर ज्यादा भारी नहीं होगा।

पिछले वर्ष से आधे भाव में बिक रही है सोयाबीन

इस वक्त देश में सबसे ज्यादा सोयाबीन का तेल बिक रहा है। इसे रिफाइंड तेल के साथ-साथ दूसरे तेलों में भी मिलाकर बेचा जा रहा है। गत वर्ष सोयाबीन का भाव दस हजार रुपए प्रति क्विंटल था जो इस बार महज पांच हजार से छह हजार के बीच ही रह गया है। इस स्थिति में तेल के भाव भी कम होने के आसार बने हुए हैं। यह भी पढ़ें: रॉकेट के रफ्तार से बढ़ रहा है सोने का भाव, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये है रेट इनके अलावा पामोलीन भी सस्ता होने के कारण सोयाबीन की डिमांड कम हो रही है। मार्केट में फसल की नई उपज आ जाने के कारण भी तेल के दाम कम हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ समय तक तेल की कीमतों में गिरावट का दौर इसी तरह जारी रहेगा जिसका व्यापक असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

क्या है आज तेल के भाव

यदि मूंगफली के तेल की बात करें तो कीमतों में करीब 370 रुपए की गिरावट आई है और मूंगफली का तेल 15,620 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसी तरह मूंगफली का साल्वेंट रिफाइंड ऑयल भी 55 रुपए की गिरावट के साथ 2500 से 2800 रुपए प्रति टिन चल रहा है। सरसों के तेल की बात करें तो सरसों के तेल में पहले के मुकाबले थोड़ी सी तेजी आई है। सरसों के तेल के भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़कर 15400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। इसी तरह पक्की घानी का तेल 2340 से 2470 रुपए प्रति दिन (15 किलो) तथा कच्ची घानी का तेल 2410 से 2525 रुपए प्रति टिन (15 किलो) बिक रहा है।

बाकी चीजों के क्या है मंडी भाव

तिलहन के परे यदि हम दूसरी फसलों की बात करें तो आज चना 4050 रुपए, जौ 2850 रुपए, सरसों 6450 रुपए, गेहूं 2200 से 2500 रुपए, नरमा 9400 रुपए, कपास 8300 रुपए, तुअर 6500 रुपए, तुअर की दाल 6600 रुपए, उड़द की दाल 7000 रुपए, मक्का 1600 रुपए, मोठ 7000 रुपए, छिलका मूंग दाल 10000 रुपए प्रति क्विंटल (100 किलोग्राम) बिक रहे हैं। अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.