Sarso Oil Price: सरसों के तेल के आए नए दाम, देखें- बड़ी मंडियों की रेट लिस्ट
Sarso Oil Price: देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाने पीना का सामान भी अब बहुत महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सिलेंडर के दाम भी मोदी सरकार ने बढ़ा दिए। अब जहां खाने के तेल की कीमतों में भी कुछ बदलाव हुआ है, जिसकी जानकारी हम लेकर आए हैं। सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं। अब ज्यादातर लोग रिफाइंड छोड़कर सरसों के ही तेल में खाना बनाने लगे हैं, लेकिन गरीब परिवार आज भी गंदे तेलों में भी खाना बनाने को विवश है।
आज हम आपके लिए उत्तरप्रदेश की तमाम मंडियों से सरसों के तेल के रेट समेत महाराष्ट्र के मंडियों से सूरजमुखी के नए दामों की लिस्ट लेकर आए हैं।
और पढ़िए – अमेरिका के डूब चुके सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदेगा ट्विटर? Elon Musk के इस बयान से बढ़ी हलचल
उत्तरप्रदेश (सरसों के तेल की कीमत)
- मुजफ्फरनगर (शामली मंडी) Rs 14400.00 / क्विंटल
- बुलंदशहर (स्याना मंडी) Rs 6000.00 / क्विंटल
- हमीरपुर (मुस्करा मंडी) Rs 14800.00 / क्विंटल
- प्रतापगढ़ Rs 16450.00 / क्विंटल
- लखीमपुर खीरी (मैगलगंज मंडी) Rs 15400.00 / क्विंटल
- सहारनपुर Rs 14600.00 / क्विंटल
- इटावा (इटावाह मंडी) Rs 14100.00 / क्विंटल
और पढ़िए – बड़ी खबर! 3 महीने तक बंद रहेगा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, ये है वजह
महाराष्ट्र (सूरजमुखी की कीमत)
- अहमदनगर Rs 4500.00 / क्विंटल
- अक्कलकोट Rs 7021.00 / क्विंटल
- अकोला Rs 4800.00 / क्विंटल
- बारामती Rs 5850.00 / क्विंटल
- बीड Rs 5100.00 / क्विंटल
- उमरगा Rs 5001.00 / क्विंटल
- तुलजापुर Rs 5150.00 / क्विंटल
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.