Sarso Oil Price: देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। खाने पीना का सामान भी अब बहुत महंगा होता जा रहा है। हाल ही में सिलेंडर के दाम भी मोदी सरकार ने बढ़ा दिए। अब जहां खाने के तेल की कीमतों में भी कुछ बदलाव हुआ है, जिसकी जानकारी हम लेकर आए हैं। सरसों के तेल के कई फायदे होते हैं। अब ज्यादातर लोग रिफाइंड छोड़कर सरसों के ही तेल में खाना बनाने लगे हैं, लेकिन गरीब परिवार आज भी गंदे तेलों में भी खाना बनाने को विवश है।
आज हम आपके लिए उत्तरप्रदेश की तमाम मंडियों से सरसों के तेल के रेट समेत महाराष्ट्र के मंडियों से सूरजमुखी के नए दामों की लिस्ट लेकर आए हैं।
औरपढ़िए –अमेरिका के डूब चुके सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदेगा ट्विटर? Elon Musk के इस बयान से बढ़ी हलचल