Bank Closed Today: आज अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो रुकिए, क्योंकि शनिवार और रविवार के बाद आज सोमवार को भी बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि आज 26 जनवरी को रिपब्लिक डे है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर साल महीने के हिसाब से बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है, जिसमें देश के सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट होती है. पूरे भारत में बैंक सिर्फ राष्ट्रीय छुट्टियों जैसे गांधी जयंती, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर बंद रहते हैं.
RBI के अप्रूव्ड बैंक छुट्टियां पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में लोकल त्योहारों, जन्मदिन, सालगिरह या दूसरे सेलिब्रेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं. RBI के नियमों के अनुसार, बैंक सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं.
---विज्ञापन---
बैंक कब खुलेंगे?
बैंक अब 28 जनवरी बुधवार को खुलेंगे. क्योंकि 27 जनवरी (मंगलवार) को भी बैंकों में स्ट्राइक होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
---विज्ञापन---
डिजिटल सेवाएं:
बैंकों की फिजिकल ब्रांच बंद होने के बावजूद, ATM, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग (UPI, NEFT, IMPS) की सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी. आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.
जनवरी 2026 में बैंक छुट्टियों की सूची:
1 जनवरी (गुरुवार): नए साल का दिन (मिजोरम और कुछ अन्य राज्यों में अवकाश)
4 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
10 जनवरी (शनिवार): दूसरा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)
11 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जनवरी (बुधवार): मकर संक्रांति / पोंगल / माघ बिहू (कई राज्यों में अवकाश)
15 जनवरी (गुरुवार): पोंगल / तिरुवल्लुवर दिवस (मुख्य रूप से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश)
18 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
23 जनवरी (शुक्रवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती (पश्चिम बंगाल और कुछ राज्यों में)
24 जनवरी (शनिवार): चौथा शनिवार (पूरे भारत में बैंक बंद)
25 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
26 जनवरी (सोमवार - आज): गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश - पूरे भारत में बैंक बंद हैं)