TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

JIO की चाल आपके लिए फायदे का सौदा, ऑफर्स की आने वाली है बाढ़!

Reliance Jio World Plaza कमाल की प्लानिंग के साथ खुल चुका है। जियो की तरफ से शानदार डील्स आपको मिलने जा रही हैं।

Photo Credit: Google
Reliance Jio World Plaza: टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद मुकेश अंबानी ने फिर तगड़ी चाल चल दी है। इस बार उनकी नजर है देश के लग्जरी मॉल्स के ऊपर। आज 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' की शुरुआत हो चुकी है। इससे ग्राहकों की मौज ही मौज होने वाली है। आने वाले समय में ऐसे ऑफर्स मिलने वाले हैं, जिनके बाद लग्जरी ब्रांड्स जैसे वर्साची, वेलेंटिनो, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी, संदीप खोसला, पॉटरी बार्न के बने प्रोडक्ट मीडिल क्लास की पहुंच में आ सकते हैं। कैसे, चलिए इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

तगड़े ऑफर्स देने जा रही है कंपनी

दरअसल रिपोर्ट्स ये हैं कि आने वाले समय में बड़े ब्रांड्स पर जियो की तरफ से तगड़े ऑफर्स मिलने जा रहे हैं। इसके लिए कंपनी सभी ब्रांड्स से बात कर चुकी है। डिस्काउंट्स से लेकर रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक ग्राहकों को दिए जाएंगे। जिससे आपके बजट में बड़े ब्रांड्स आ सकते हैं। अब जब से ये रिपोर्ट्स आईं हैं तभी से दूसरे मार्ट के साथ मॉल्स की नींद उड गई है। साथ में कमाल की बात ये भई है कि अभी ये 'जियो वर्ल्ड प्लाजा'  मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में है, आने वाले समय में देश के कई शहरों में ये खुलता हुआ दिख सकता है। यह भी पढ़ें- Bank Holidays November 2023: 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियां जानकर समय पर निपटा लें अपने काम

टेलिकॉम में मचाई धूम

टेलिकॉम के साथ ओटीटी सेक्टर में जिस तरह से जियो ने अपनी ताकत दिखाई है, वैसा ही कुछ 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' से दिख सकती है। टेलिकॉम में जहां पहले 100 रुपए में 1 जीबी 2जी डेटा मिलता था, वहीं अब 15 से 20 रुपए में 1 जीबी 5जी डेटा मिल रहा है। इस क्रांति में जियो का सीधा रोल है। अब वही प्लान जियो का फिर दिखाई दे रहा है।

OTT में दिखाया भरोसा

ओटीटी की बात करें तो 400 रुपए के प्लान के साथ आईपीएल के मुकाबले देखने को मिलते थे। पर ये पहली बार था कि आईपीएल 2023 देश ने फ्री में देखा। डिज्नी इंडिया की हालत ये हो गई कि विश्व कप के मुकाबले कंपनी को फ्री में दिखाने पड़ रहे हैं। जियो की इस चाल से करोड़ों दर्शक जियो सिनेमी पर शिफ्ट हो चुके हैं। इसलिए इंतजार कीजिए...और तैयार रहिए इस शादी मनीष मल्होत्रा के लहंगे के लिए। जियो मीडिल क्लास के लिए शानदार गिफ्ट ला रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---