Reliance Jio Financial Service: नया फोन या लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं? तो अब खरीदने से पहले रिलायंस जियो की एक डील के बारे में जान लीजिए जो आपके हजारों रुपये की बचत कर सकती है। दरअसल, प्रसिद्ध टेलीकॉम रिलायंस जियो द्वारा रिचार्ज प्लान की सुविधा के अलावा लैपटॉप और फोन किराए पर दिया जा रहा है।
कंपनी की ओर से एक खास सर्विस को पेश किया गया है। इसके जरिए सस्ते किराए के साथ लैपटॉप और फोन को उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा डाटा का भी फायदा मिल सकेगा। आइए आपको जियो के रेंटल प्लान के बारे में बताते हैं?
Jio Financial Services
जियो की ओर से एयर फाइबर सर्विस को पेश किया जा रहा है जो कि एक फाइनेंशियल सर्विस
(Reliance Jio) है। इसके तहत रेंटल प्लान के माध्यम से किसी भी लैपटॉप, फोन या एयर फाइबर जैसी सुविधा को आप खरीदने की जगह रेंट पर ले सकते हैं। हालांकि, इस सर्विस का फायदा चुनिंदा यूजर्स को मिल सकेगा।
इन यूजर्स को मिलेगा रेंटल प्लान का फायदा
जियो की ओर से एयर फाइबर सर्विस के तहत लैपटॉप और फोन को किराए पर दिया जा रहा है, लेकिन इसका फायदा हर यूजर नहीं उठा सकता है। किराए पर लैपटॉप, फोन या डाटा की सुविधा फाइनेंशियल सर्विस (JFS) के तहत सिर्फ कॉरपोरेट के लिए है।
ये भी पढ़ें- Airtel vs Jio vs Vi: किसका 3GB का Recharge Plan सबसे सस्ता?
Jio Financial Services क्या है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से फाइनेंशियल सर्विस को पेश किया जाता है, जिसे DaaS Service के तहत पेश किया जाता है। जियो की डास फाइनेंशियल सर्विस (Jio DaaS Financial Service) कम जोखिम के साथ जानी जाती है। इस सर्विस को पेश करने का मकसद हर सेक्टर में फाइनेंशियल सुविधा की जरूरतों को पूरा करने का है।
Jio DaaS Service क्या है?
जियो की फाइनेंशियल सर्विस को DaaS कहा जाता है। इसके तहत तय समय सीमा के साथ लैपटॉप, फोन और डाटा को किराए पर लिया जा सकता है। सर्विस के तहत डाटा, लैपटॉप, फोन और अन्य डिवाइस रेंट पर दिया जाता है। ऐसे में स्टार्टअप या छोटी कंपनियों को फायदा मिल सकता है और वो रेंट पर डिवाइस को ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: इस दिन मिलेगी सबसे सस्ती हवाई टिकट