नए साल पर RBI दे सकता है झटका, घर, कार, कर्ज लेना होगा महंगा!
Photo Credit: Google
RBI Repo Rate: विश्व में आर्थिक गतिविधियों को लेकर कुछ अच्छी खबरें नहीं चल रहीं है। यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट तक टेंशन ही नजर आ रही है। इसी बीच कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जोकि आग में घी का काम कर रहे हैं। हमास और इजराइल के बीच में जंग जारी है, जो अभी फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। इसलिए देश का रिजर्व बैंक यानी RBI एक बड़ा फैसला ले सकती है, जो देश के नागरिकों के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
0.25 बेसिस प्वाइंट तक दिख सकती है बढ़ोत्तरी
जैसा आप जानते हैं कि पिछले 4 बार से RBI ने रेपो रेट को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है, पर अब लग रहा है कि RBI रेपो रेट में इजाफा कर सकता है। अमेरिका में फेडरल बैंक ने भी अपने रेट में कोई चेंज नहीं किया। जिसकी वजह से रुपए पर प्रेशर लगातार बनता ही जा रहा है। इसी वजह से 0.25 बेसिस प्वाइंट तक इजाफा देखने को मिल सकता है।
ग्राहकों की जेब होगी ढ़ीली
रेपो रेट के बढ़ने से सीधे तौर पर ग्राहकों को महंगाई का सामना करना पड़ता है। सभी EMI महंगी हो जाती है। जिससे घर से लेकर कार लेना मुश्किल हो जाता है। अब अगली RBI की मीटिंग इसी महीने नवंबर में है, फिर अगले महीने दिसंबर में Repo Rate के बारे में जानकारी दी जाएगी। यानी नए साल पर ग्राहकों को झटका मिलना तय है।
रुपया लगातार हो रहा है कमजोर
रुपया लगातर डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहा है। आज की बात करें तो 1 डॉलर के मुकाबले 83.26 पर भारतीय करेंसी जा चुकी है। इसलिए इसे अभी नहीं रोका गया तो फिर देश के अंदर मंदी की आहट देखने को मिल सकती है। RBI रेपो रेट में बदलाव करके ही गिरते रुपए को सुधारता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.