RBI Monetary Policy : आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट, जानिए आप पर क्या होगा असर
RBI Governor, Shaktikanta Das
RBI Monetary Policy : महंगाई के मोर्च पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आम आदमी को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखा है। यानी आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलवा नहीं किया है। फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बरकरार है।
दरअसल आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक हर दो महीने में होती है। 6 जून से शुरू हुई RBI मौद्रिक नीति समिति की बैठक के तीसरे दिन आज RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसके नतीजों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया। शक्तिकांत दास ने कहा कि CPI मुद्रास्फीति अभी भी हमारे 4 फीसदी लक्ष्य से ऊपर है और हमारे पूर्वानुमानों के अनुसार 2023-24 में इससे ऊपर रहेगी।
साथ ही उन्होंने कहा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.5 फीसदी रहने के आसार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसडीएफ दर 6.25 फीसदी और सीमांत स्थायी सुविधा एवं बैंक दरें 6.75 फीसदी पर बनी हुई हैं।
आखिरी बार अप्रैल में हुई बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश की इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है । हालांकि उन्होंने इशारा किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो आगे रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.