RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति के फैसलों के तहत नीतिगत दरों का एलान कर दिया है। आरबीआई ने आम लोगों को महंगाई का झटका देते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद रेपो रेट 6.25 फ़ीसदी से बढ़कर 6.50 फ़ीसदी हो गया है।
इसके बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। यानी आपकी लोन पर आपकी EMI एकबार फिर बढ़ जाएगी। यानी अब आपको अपने लोन पर पहले से भी ज्यादा EMIचुकानी होगी। दरअसल देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद ये आरबीआई की ये पहली एमपीसी की बैठक थी, इसमें आरबीआई एकबार फिर से आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है।
औरपढ़िए – पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें- बुधवार को किस शहर में क्या है रेट
आरबीआई ने आम लोगों के झटका देते हुए लगातार छठी बार रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा किया है। पिछली छह क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई कुल 250 बेसिस पॉइंट या 2.50 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर चुका है।
औरपढ़िए – लुढ़कने लगा सोना, 1500 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता
रेपो रेट 6.50 फीसदी होने के बाद लोन और भी महंगा हो जाएगा। रेपो रेट के आधार पर बैंकों के लोन की दरें पहले से ही काफी बढ़ी हुई हैं। दरअसल सिस्टम में लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए भी आरबीआई के ऊपर दबाव है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बढ़ी दरों का ऐलान किया। क्रेडिट पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई में नरमी आई है और इसके आउटलुक पर MPC की नजर है।
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद एकबार फिर से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) महंगे हो जाएगे और इसका असर आपकी EMI पर भी पड़ेगा।
औरपढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें