RBI on PNB: देश का रिजर्व बैंक इस समय सफाई अभियान में लगा हुआ है। सफाई हो रही है बैंकों के अंदर चल रही खामियों की। पहले बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई और कोटक के ऊपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जा चुका है। अब बारी है देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक PNB की। RBI ने पाया है कि बैंक के अदर कर्ज पर ब्याज के साथ ग्राहक सेवा में गड़बड़ी चल रही थी। जिसके चलते बैंक के ऊपर 90 लाख का जुर्माना ठोक दिया है।
PNB के अंदर चल रहा था बड़ा खेल
दरअसल बताया ये जा रहा है कि बैंक दिए गए लोन पर कुछ ग्राहकों से ज्यादा ब्याज वसूल कर रहा था। ऐसी ही कमी आईसीआईसीआई के अंदर पाई गई थी। करीब एक हफ्ते पहले खबर आई थी कि SBI के साथ PNB पर RBI की पैनी नजर है। अब इसका असर कहीं ना कहीं सोमवार को शेयर मार्केट में PNB पर दिख सकता है।
सरकारी के साथ प्राइवेट बैंकों पर हो रहा है जमकर एक्शन
वहीं इसी के साथ फेडरल बैंक ने भी RBI के नियमों को नहीं माना है, जिसके चलते बैंक को नोटिस थमाया गया है। इन सब बातों से साफ पता चल रहा है कि चाहे सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक कमियां हर तरफ दिखाई दे रहीं हैं। बैंक ही नहीं बल्कि NBFC के ऊपर भी रिजर्व बैंक अपनी नजर जमाए हुए है।
यह भी पढ़ें- आधार, ATM कार्ड, Bank डिटेल्स हुईं लीक, फिर भी नहीं होगा अकाउंट हैक!
NBFC के लिए पहले ही बदल गए हैं नियम
NBFC के लिए ग्राहकों ने RBI से शिकायत की है कि लोन वसूली को लेकर नियमों में बदलवा किया जाए। जिसके बाद RBI ने ऐलान किया कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही NBFC एजेंट लोन की रिकवरी के लिए कॉल कर सकते हैं। नहीं तो इससे पहले रात में 2 बजे तक भी कॉल एजेंट कर रहे थे।