Ratan Tata's will: रतन टाटा की वसीयत उनकी शख्सियत का आईना है। अपनी वसीयत में उन्होंने अलग-अलग लोगों को बहुत कुछ दिया है। ऐसे में सब ये जानना चाहते हैं कि रतन टाटा ने अपने युवा दोस्त शांतनु नायडू को क्या दिया है। रतन टाटा ने अपनी वसीयत में सबसे युवा जनरल मैनेजर शांतनु नायडू, भाई जिम्मी टाटा, सौतेली बहन शिरीन और डिएना जीजीभॉय, हाउस स्टाफ और अन्य लोगों का जिक्र किया है। यहां तक कि टाटा की वसीयत में पेटडॉग टीटो को भी शामिल किया है। टाटा ने अपनी वसीयत में स्टार्टअप गुडफेलो में अपनी कुछ हिस्सेदारी शांतनु के नाम की है। साथ ही विदेशों में उनकी शिक्षा पर होने वाले खर्च को भी शामिल किया है। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट