TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Punjab National Bank Hikes FD Interest Rates: वरिष्ठ नागरिक अब एफडी पर इतनी मोटी ब्याज उठा पाएंगे

Punjab National Bank Hikes FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक ने आज यावी 20 फरवरी 2023 से फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। संशोधन 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के खाते में दो साल से अधिक और तीन साल तक की […]

Punjab National Bank Hikes FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक ने आज यावी 20 फरवरी 2023 से फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। संशोधन 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के खाते में दो साल से अधिक और तीन साल तक की अवधि के लिए दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर पहले के 7.25 प्रतिशत की तुलना में 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। यदि जमा वरिष्ठ नागरिक के नाम पर नहीं है, तो समान अवधि के लिए ब्याज दर पहले के 6.75 प्रतिशत की तुलना में 7 प्रतिशत है। यदि अति वरिष्ठ नागरिक के नाम पर जमा किया जाता है, तो बैंक द्वारा 20 फरवरी 2023 से प्रभावी ब्याज दर 7.80 प्रतिशत है, जो पहले 7.55 प्रतिशत थी। और पढ़िए –Adani Dream Project: अडानी को और फंड देने के लिए तैयार है ये बैंक, कहा- मार्केट के उतार-चढ़ाव से…

पीएनबी की नवीनतम एफडी दरें

  • 7 से 14 दिन 3.50%
  • 15 से 29 दिन 3.50%
  • 30 से 45 दिन 3.5%
  • 46 से 90 दिन 4.50%
  • 91 से 179 दिन 4.50%
  • 180 दिन से 270 दिन 5.50%
  • 271 दिन से 1 वर्ष से कम 5.80%
  • 1 वर्ष 6.80%
  • 1 वर्ष से अधिक से 665 दिन तक 6.80%
  • 666 दिन 7.25%
  • 667 दिन से 2 साल 6.80%
  • 2 वर्ष से अधिक और 3 वर्ष तक 7%
  • 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष तक 6.50%
  • 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष तक 6.50%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक सहित कई बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 8 फरवरी को रेपो दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के तुरंत बाद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---