TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Public Holiday: 12 मई को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक! जानें आपके शहर में सार्वजनिक छुट्टी है या नहीं?

Public Holiday on 12 May 2025: 12 मई को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में बैंक, कॉलेज, दफ्तर और स्कूलों की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं 12 मई, सोमवार को कहां-कहां पब्लिक हॉलिडे रहेगा?

12 मई को कहां है पब्लिक हॉलिडे
Public Holiday on 12 May 2025: हर महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। जबकि, कुछ सार्वजनिक छुट्टियां महीने के शुरुआत होने के बाद भी तय की जाती है। किसी खास अवसर या दिन के होने पर छुट्टी का ऐलान किया जाता है। आगामी सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है, लेकिन ये घोषणा देशभर के लिए नहीं है बल्कि कुछ जगहों पर बैंक, कॉलेज, दफ्तर और स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

12 मई को कहां बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक?

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 12 मई, सोमवार की छुट्टी को लेकर ऐलान किया गया है। अगर आपको कोई सरकारी काम निपटाना है या बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो इसे पहले ही निपटा लीजिए क्योंकि 12 मई को पब्लिक हॉलिडे रहेगा।

किस कारण रहेगी 12 मई को छुट्टी?

उत्तर प्रदेश में 12 मई सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी। इस वजह से प्रदेश के स्कूल, बैंक और कॉलेज बंद रहेंगे। बुद्ध पूर्णिमा का दिन ज्ञानकारी भगवान बुद्ध के जन्म के लिए जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। दान-पुण्य के अलावा पूजा-पाठ और गंगा स्नान के लिए ये दिन खास माना जाता है।

12 मई को क्या-क्या रहेगा बंद?

उत्तर प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार 12 मई को बैंक यूनियन के तहत बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) यूनियन के अनुसार शाखाओं को बंद रखा जाएगा। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज की छुट्टी वार्षिक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक रहेगी। सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे। ये भी पढ़ें- IRCTC Chardham Yatra 2025: रेलवे करा रहा है सस्ते में चार धाम यात्रा! पैकेज में आना-जाना, खाना और रहना सब शामिल आपको जानकारी के लिए बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा को सिर्फ धार्मिक त्योहार नहीं माना जाता है। ये दिन अहिंसा, मानवता और करुणा के संदेश के लिए जाना जाता है। भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण ये तीनों के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन जाना जाता है।


Topics:

---विज्ञापन---