TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मुश्किलों में घिरे प्रकाश राज के पास कितनी दौलत, सट्टेबाजी विवाद पर क्या है कहना?

प्रकाश राज ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, अपने बयानों को लेकर पिछले कुछ समय से वह परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने खुद स्वीकार है कि अब उन्हें पहले जैसा काम नहीं मिलता।

अभिनेता प्रकाश राज इन दिनों मुश्किल में चल रहे हैं। अपने बयानों को लेकर वह अक्सर खुद के लिए कोई न कोई परेशानी खड़ी कर लेते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि अपनी राजनीतिक विचारधारा के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा है। अब वह एक नए मामले को लेकर खबरों में बने हुए हैं। दरअसल, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हालांकि, अभिनेता का कहना है कि अब उनका ऐसे ऐप्स से कोई लेना देना नहीं है।

क्या बोले प्रकाश राज?

प्रकाश राज का कहना है कि उन्होंने करीब नौ साल पहले ऐसे एक विज्ञापन के लिए हां कहा था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि ये सही नहीं है। इसलिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। चूंकि एक साल का अग्रीमेंट था, लिहाजा वह पीछे नहीं हट सकते थे। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं सवाल पूछता हूं, इसलिए जवाब देना भी मेरी जिम्मेदारी है। मुझे अभी तक पुलिस से कोई समन नहीं मिला है, लेकिन मिलता है, तो मैं उसका निश्चित तौर पर जवाब दूंगा। 2016 में Junglee Rummy नाम की एक कंपनी ने मुझसे गेमिंग ऐप का विज्ञापन करवाया था। मुझे बाद ये सही नहीं लगा, लेकिन सालभर का कॉन्ट्रैक्ट होने के कारण मैं कुछ नहीं कर सका।

और भी कई नाम शामिल

वैसे, प्रकाश राज इस मामले में अकेले नहीं हैं। उनके साथ ही राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे कलाकारों सहित कुल 25 सिलेब्रिटीज और इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राणा दग्गुबाती की भी सफाई आ गई है। उनकी टीम का कहना है कि राणा 2017 तक एक कंपनी के लिए स्किल-बेस्ड गेम्स के ब्रांड एंबेसडर थे। उनका एंडोर्समेंट केवल उन्हीं क्षेत्रों तक सीमित था, जहां ये गेम्स कानूनी तौर पर मान्य हैं। उन्होंने तभी इस प्लेटफॉर्म का सपोर्ट किया जब यह पूरी तरह से कानूनी था।

तब ED ने भेजा था समन

अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप झेल रहे प्रकाश राज को 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक घोटाले के मामले में समन भेजा था। दरअसल, त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स पर आरोप था कि उसने आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए गोल्ड में निवेश योजना के बहाने जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए। प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर थे, इसलिए उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ED ने फर्म पर छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम के सोने के आभूषण जब्त किए थे।

क्या घटा दी है फीस?

चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि मुश्किलों में घिरे प्रकाश राज के पास कितनी दौलत है। प्रकाश राज की नेटवर्थ 36 करोड़ रुपये के आसपास है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ वक्त पहले तक वह एक फिल्म के लिए 2.50 करोड़ रुपये चार्ज करते थे। लेकिन अब लगता है कि उन्होंने अपनी फीस घटा दी है। साउथ की फिल्म Devara के लिए उन्हें 1.5 करोड़ मिले थे। जबकि जाह्नवी कपूर ने चार से पांच करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी। इससे तो यही लगता है कि पर्याप्त काम न मिलने के चलते प्रकाश राज फीस से समझौता कर रहे हैं।

इस कंपनी के हैं मालिक

प्रकाश राज की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं। इसके अलावा, वह टेलीविजन शो और स्टेज शो बनाकर भी पैसे कमाते हैं। वह प्रोडक्शन कंपनी डुएट मूवीज के मालिक भी हैं। प्रकाश राज ने चेन्नई के साथ-साथ मुंबई में भी प्रॉपर्टी बनाई है। हालांकि, अब वह बॉलीवुड फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। प्रकाश के कारों के कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास टोयोटा इनोवा, BMW 520D, मर्सडीज बेंज, ISUZU V, बोलेरो मैक्सी ट्रक, ऑडी क्यू 3 जैसी कारें हैं। प्रकाश राज ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके साथ ही वह स्ट्रीट प्ले भी करते थे। स्टेज शो के लिए उन्हें महीने में 300 रुपए मिलते थे। यह भी पढ़ें - 94% ने कहा ‘नहीं खरीदनी Tesla’, फिर आया ट्विस्ट, क्या Elon Musk ने मैनिपुलेट किया सर्वे?


Topics: