TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

PPF: इस सरकारी स्कीम में हर महीने लगाएं 7, 11, या 12 हजार, 15 साल बाद होगा पैसा ही पैसा

अगर आप पोस्ट ऑफिस के PPF खाते में हर महीने 7000, 11000 या 12000 रुपये निवेश करते हैं, तो 15 साल में आपके पास कितने पैसे आपके पास जमा हो जाएंगे.

पीपीएफ में न‍िवेश के फायदे

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार की ओर से एक सेविंग योजना है, जिसके तहत एक लंबे समय के लिए आप इसमें इंवेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपका इंवेस्टमेंट 15 साल के लिए लॉक हो जाता है, जिसे बाद में 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है. इस योजना में कम से कम 500 रु और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. चलिए समझते हैं कि अगर आप पोस्ट ऑफिस के PPF खाते में हर महीने 7000, 11000 या 12000 रुपये निवेश करते हैं, तो 15 साल में आपके पास कितने पैसे आपके पास जमा हो जाएंगे. इसके आपको ये भी जानना चाहिए कि इसे आप कहां-कहां ये खुलवा सकते हैं.

PPF अकाउंट के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक क्या अच्छा है?

जब PPF खाता खोलने की बात आती है, तो आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में से किसी को भी चुन सकते हैं. दोनों ही जगह नियम, ब्याज दरें और फायदे बिल्कुल एक जैसे होते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढें : PM Kisan Yojana 2026 की 22वीं क‍िस्‍त के लिए नई शर्त, ये ID करनी होगी अपलोड

---विज्ञापन---

PPF खाता कौन खोल सकता है?

भारत में रहने वाला कोई भी वयस्क व्यक्ति अपने नाम पर एक PPF खाता खोल सकता है. किसी बच्चे या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से उनका कानूनी अभिभावक (माता-पिता) खाता खोल सकता है. पूरे देश में एक व्यक्ति का केवल एक ही PPF खाता हो सकता है, चाहे वह पोस्ट ऑफिस में हो या बैंक में.

मैच्योरिटी (समय पूरा होने पर) के नियम क्या हैं?

खाता मैच्योर (15 साल पूरे) होने पर आप संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक और खाता बंद करने वाला फॉर्म जमा करके अपना पैसा निकाल सकते हैं. आप चाहें तो मैच्योरिटी के बाद बिना नया पैसा जमा किए भी खाते को चालू रख सकते हैं. इस पर आपको PPF की मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता रहेगा. आप जब चाहें पूरा पैसा निकाल सकते हैं या हर साल एक बार निकालने (Withdrawal) का ऑप्शन होता है.

मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा?

7000 रुपये महीने के इन्वेस्टमेंट के साथ 15 साल में PPF मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?
सालाना इन्वेस्टमेंट: 84000 रुपये (7000x12)

15 साल में आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 12,60,000 रुपये होगा. अनुमानित ब्याज 10,18,197 रुपये होगा, और अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 22,78,197 रुपये हो सकता है.

11000 रुपये महीने के इन्वेस्टमेंट के साथ 15 साल में PPF मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?
सालाना इन्वेस्टमेंट: 132000 रुपये (11000x12)

15 साल में आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 19,80,000 रुपये होगा. अनुमानित ब्याज 16,00,024 रुपये होगा और अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 35,80,024 रुपये हो सकता है.

12000 रुपये महीने के इन्वेस्टमेंट के साथ 15 साल में PPF मैच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?
सालाना इन्वेस्टमेंट: 1,44,000 रुपये (12000x12)

15 साल में आपका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 21,60,000 रुपये होगा. अनुमानित ब्याज 17,45,481 रुपये होगा और अनुमानित मैच्योरिटी अमाउंट 39,05,481 रुपये हो सकता है.


Topics:

---विज्ञापन---