TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

PNB Users Big News: बस कुछ दिन और…फिर बंद हो जाएगा आपका खाता!

PNB Users Big News: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य KYC समय सीमा के तहत पूरी होनी चाहिए। KYC न होने पर ग्राहकों की बैंकिंग गतिविधियों में बाधा आ सकती है […]

PNB Recruitment 2022
PNB Users Big News: अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। पंजाब नेशनल बैंक ने कहा है कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य KYC समय सीमा के तहत पूरी होनी चाहिए। KYC न होने पर ग्राहकों की बैंकिंग गतिविधियों में बाधा आ सकती है और साथ ही खाते के परिचालन पर भी प्रतिबंध लग सकता है। PNB द्वारा ट्वीट की गई एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है। यदि आपका खाता 30.09.2022 तक केवाईसी अपडेट के लिए देय हो गया है, तो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहले से भेजे गए नोटिस/एसएमएस के संदर्भ में, आपसे 12.12.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए अपनी आधार शाखा से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है। अपडेशन न करने से आपके खाते का लेनदेन बंद हो सकता है।’ Senior Citizen: गुड न्यूज! एक नहीं ये दो बैंक वरिष्ठ नागरिकों को FD पर दे रहे हैं 9 फीसदी तक ब्याज पीएनबी ने ट्वीट किया, ‘ध्यान देने योग्य बातें। याद रखें: आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है। सावधान रहें: बैंक केवाईसी अपडेट के लिए ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता है।’
Bank Lockers New Rules: RBI ने बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में किया बड़ा बदलाव, तुरंत चेक करें नई गाइडलाइन्स

बैंकों को जारी किया हुआ ये आदेश

अगस्त 2022 के आरबीआई सर्कुलर में कहा गया है ‘ ग्राहकों की केवाईसी के तहत, केंद्रीय बैंक ने जमाकर्ताओं की पहचान से संबंधित कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं और बैंकों को सलाह दी है कि वे वित्तीय धोखाधड़ी को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए सिस्टम और प्रक्रियाएं स्थापित करें, मनी लॉन्ड्रिंग और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करें और बड़े मूल्य के नकद लेनदेन की भी निगरानी करें।’ और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics: