पीएम मोदी ने हाल ही में (जनवरी 2026) स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 'पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया है. यह कार्ड उन रेहड़ी-पटरी वालों के लिए एक वरदान है जो अपने छोटे व्यवसाय को डिजिटल बनाना चाहते हैं. आइये आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, इसके लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं और क्या शर्तें हैं.
पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड क्या है?
सबसे पहले आप ये समझें कि पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड है क्या, तभी आप ये समझ पाएंगे कि इसका लाभ कैसे उठाना है. यह एक RuPay क्रेडिट कार्ड है जो सीधे आपके UPI ID से लिंक होता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 20 से 50 दिनों तक ब्याज मुक्त (Interest-Free) क्रेडिट मिलता है. इसकी अधिकतम सीमा 30000 है. शुरुआत में आपको 10000 की लिमिट मिलती है. समय पर भुगतान और अच्छे उपयोग के बाद इसे बढ़ाकर 30000 कर दिया जाता है. यह कार्ड 5 साल के लिए वैध होता है.
---विज्ञापन---
8th Pay Commission पर आया बड़ा Update, सैलरी बढ़ाने को लेकर आने वाला है फाइनल फैसला
---विज्ञापन---
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस कार्ड के लिए हर कोई आवेदन नहीं कर सकता. इसके लिए कुछ शर्तें हैं. जैसे कि आपका कोई पिछला लोन डिफॉल्ट नहीं हुआ हो. आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपने पहले पीएम स्वनिधि योजना के तहत दूसरा लोन (2nd Tranche) सफलतापूर्वक चुका दिया है और तीसरे लोन (50,000 रुपये वाले) के लिए पात्र है तो आपको ये क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
Aadhaar-LPG Link: आधार-LPG गैस लिंक नहीं करने वालों को होगा बड़ा नुकसान; Online पूरा कर लें ये काम
आवेदन करने से पहले इन पेपर्स को तैयार रखें:
- आधार कार्ड: (मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है)
- पैन कार्ड: (KYC के लिए जरूरी)
- स्ट्रीट वेंडर होने का प्रमाण: वेंडिंग सर्टिफिकेट (CoV) या पहचान पत्र (ID Card) जो नगर निगम (ULB) ने जारी किया हो.
- बैंक पासबुक: आपके बचत खाते का विवरण
- UPI ID: एक एक्टिव और वैध यूपीआई आईडी
Toll Tax rules changed: इन हाइवे पर मिलेगा 70% का डिस्काउंट; चेक करें डिटेल
आवेदन कैसे करें?
आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:
ऑनलाइन तरीका:
- पीएम स्वनिधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- 'Apply for Credit Card' वाले विकल्प पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
- e-KYC (आधार के जरिए) पूरा करें
- अपने वेंडर सर्टिफिकेट की डिटेल्स भरें और संबंधित बैंक चुनें
ऑफलाइन तरीका:
आप अपने नजदीकी Common Service Centre (CSC) या उस बैंक की शाखा में जा सकते हैं जहां से आपको स्वनिधि लोन लेना है. वहां के कर्मचारी फॉर्म भरने में आपकी मदद करेंगे.
इस कार्ड के बड़े फायदे
- बिना गारंटी: इसके लिए आपको कोई प्रॉपर्टी या गारंटर नहीं देना पड़ता
- कैशबैक: डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर आपको सालाना 1,200 तक का कैशबैक मिल सकता है
- क्रेडिट स्कोर: इस कार्ड का सही इस्तेमाल आपके क्रेडिट स्कोर (CIBIL) को बेहतर बनाता है, जिससे भविष्य में बड़े बिजनेस लोन मिलना आसान हो जाता है